September 14, 2024
  • होम
  • India Cricket: पूर्व भारतीय दिग्गज सहवाग-गंभीर की क्रिकेट में दोबारा वापसी, मैदान में लगाते दिखेंगे चौके छक्के

India Cricket: पूर्व भारतीय दिग्गज सहवाग-गंभीर की क्रिकेट में दोबारा वापसी, मैदान में लगाते दिखेंगे चौके छक्के

नई दिल्ली। टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग की एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी हो रही है। ये दोनों भारतीय खिलाड़ी लीजेंड्स लीग क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने की घोषणा

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलसीसी) ने गुरुवार यानि कल घोषणा की कि भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अदानी ग्रुप के स्वामित्व वाले गुजरात जायंट्स का नेतृत्व करेंगे, जबकि पूर्व में रहे उनके सलामी जोड़ीदार गौतम गंभीर जीएमआर ग्रुप के स्वामित्व वाली इंडिया कैपिटल्स के कप्तान होंगे।

सहवाग अपनाएंगे आक्रामक शैली

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलसीसी) की घोषणा के बाद सहवाग ने कहा कि, ‘मैं फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापस आने के लिए काफी उत्साहित हूं। फ्रेंचाइजी टीम के रूप में अदानी ग्रुप और गुजरात जायंट्स जैसे पेशेवर संगठन के कारण फिर से एक बार क्रिकेट पारी को शुरू करने को तैयार हैं। मैंने व्यक्तिगत रूप से हमेशा बिना डरे यानि निडर क्रिकेट खेलने में विश्वास किया है और हम इस लीग में भी उसी प्रकार का क्रिकेट जारी रखेंगे। इस चीज को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं और अपनी टीम को चुनने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’

जीत के लिए उत्सुक हैं गंभीर

भारत में आयोजित होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन में फैंस के लिए सहवाग और गंभीर की अगुवाई में अपने पसंदीदा सितारों को एक्शन में देखने का एक बेहतरीन मौका होगा। गंभीर ने इस लीग के बारे में कहा कि, ‘मैंने हमेशा माना है कि क्रिकेट का खेल एक टीम गेम है और एक कैप्टन भी अपनी टीम के लिए जितना ही अच्छा होता है। जबकि मैं इंडिया कैपिटल्स टीम का नेतृत्व करने वाला हूं, मैं अब भी एक उत्साही टीम के लिए जोर दूंगा जो हमेशा जीतने के लिए उत्सुक है। मैं लीजेंड्स लीग क्रिकेट को अपनी तरफ से शुभकामनाएं देता हूं।’

SL vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका की दो विकेट से रोमांचक जीत, कुसल मेंडिस बने प्लेयर ऑफ द मैच

Asia Cup 2022: एशिया कप से बांग्लादेश का पत्ता साफ, सुपर-4 में पहुंची श्रीलंका

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन