नई दिल्ली: मोहाली वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपने नाम बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भारतीय टीम आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गई है। टीम इंडिया ने इस दौरान पाकिस्तान को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है। भारतीय टीम इस समय क्रिकेट के तीनों फार्मेट में पहले नंबर पर है। ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय टीम एक समय में टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में आईसीसी की रैंकिंग में पहले नंबर पर है।
116 रेटिंग प्वॉइंट के साथ भारतीय टीम वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंची है। वहीं पाकिस्तान की टीम 115 रेटिंग प्वॉइंट के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गई है। कंगारू टीम तीसरे नंबर पर बरकरार है। पहले वनडे में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की रेटिंग प्वॉइंट में 2 अंक का नुकसान हुआ है। बता दें कि इससे पहले भारत टेस्ट और टी20 रैंकिंग में पहले सा ही नंबर वन था।
मोहम्मद शमी के शानदार 5 विकेट हॉल के बाद शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने पहले वनडे में 8 गेंद शेष रहते ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 276 रन बनाए जिसके बाद भारत ने 48.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाकर अपने विश्व कप की तैयारियों को पुख्ता किया।
भारत भारत की तरफ से ओपनर शुभमन गिल (74) और ऋतुराज गायकवाड़ (71) ने पहले विकेट के लिए 142 रन की शानदार साझेदारी कर टीम के जीत की नींव रखी। वहीं कप्तान केएल राहुल ( नाबाद 58) और सूर्यकुमार यादव (50) ने 5वें विकेट के लिए 85 गेंदों में 80 रन की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच 24 सितंबर को इंदौर में खेला जाएगा।