September 11, 2024
  • होम
  • IND vs WI: भारत के धमाकेदार जीत में ये तीन प्लेयर रहे हीरो, फिर जीत की पटरी पर लौटी टीम इंडिया

IND vs WI: भारत के धमाकेदार जीत में ये तीन प्लेयर रहे हीरो, फिर जीत की पटरी पर लौटी टीम इंडिया

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे थे पांच मैचो की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला भारत ने धमाकेदार अंदाज में जीत लिया है। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। अब इस सीरीज में टीम ने 2-1 से बढ़त बना ली है। अपना दूसरा मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया फिर जीत की पटरी पर लौंट चुकी है। इस जीत में भारत के तीन खिलाड़ियों का बड़ा योगदान रहा है और वो टीम के बड़े हीरो बन कर सामने आए हैं।

इस खिलाड़ी ने गेम को बनाया एकतरफा

कैरिबियाई टीम के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी साबित हुए। सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने 44 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्कों की मदद से रिकॉर्ड 76 रन ठोक डाले। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 172 का था। इन्होंने क्रीज पर बल्लेबाजी करते हुए ये मैच टीम इंडिया के लिए एकतरफा कर दिया। इस स्टार खिलाड़ी को उनकी ताबड़तोड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।

इन्होंने निभाई मैच फिनिशर की भूमिका

भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में मैच फिनिशर की भूमिका स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने निभाई। इन्होंने एक नाबाद छोटी पारी खेलकर भारतीय टीम को सीरीज में बढ़त दिलाई। इस दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का स्ट्राइक रेट 126.92 का था। इन्होंने 26 गेंदों पर तेजी से 33 रन बनाए। ऋषभ की इस पारी में 3 चौके और 1 छक्के शामिल है। बता दें कि जुलाई 2019 के बाद से कुल 21 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम ने रनों का पीछा किया है, जिसमें से टीम को 19 मैचो में जीत मिली है।

इन्होंने की शानदार गेंदबाजी

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) इस समय बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उनका ये शानदार प्रदर्शन इस मैच में भी जारी रहा। भुवनेश्वर इस मैच में भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। इन्होंने अपना 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 35 रन खर्च किए और 2 विकेट चटकाए। इन्होंने काईल मेयर्स और निकोलस पूरन जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों का शिकार किया।

IND vs WI: वॉर्नर पार्क के SKY में सूर्या ने बिखेरी चमक, वेस्टइंडीज को 7 विकेट से रौंदा

Rohit Sharma: कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, बने सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन