नई दिल्ली। भारत का वेस्टइंडीज दौरा बहुत ही शानदार रहा। टीम इंडिया ने यहां पर तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली। वनडे सीरीज में टीम ने वेस्टइंडीज का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया तो वहीं टी-20 सीरीज को 4-1 से जीतने में कामयाब रही। आगे होने वाले एशिया कप के लिहाज से भारत के लिए ये बड़ी अच्छी खबर है की टीम के खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इस समय भारतीय टीम एशिया कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। भारत द्वारा टी-20 सीरीज जीतने की ये तीन बड़ी वजह है।
वेस्टइंडीज दौरा पर टीम के मिडिल ऑर्डर ने बहुत ही धमाकेदार खेल दिखाया। भारतीय टीम की तरफ से ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है। कैरिबियाई टीम के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में अनुभवी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने ताबड़तोड़ अंदाज में 19 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी दूसरे खिलाड़ियों के साथ अहम साझेदारियां निभाईं। भारत के मध्य क्रम के प्लेयर्स का फॉर्म में आना बहुत ही जरूरी था। इससे टीम को आगे होने वाले एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप में फायदा मिलेगा।
इस दौरे पर टीम इंडिया के स्पिनर्स ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। इनमें अनुभवी रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और युवा रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) शामिल हैं। बता दें कि पांचवें टी-20 मुकाबले में ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं युवा रवि बिश्नोई ने 2.4 ओवर में 16 रन देकर वेस्टइंडीज के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं, चाइनामैन कुलदीप यादव ने चार ओवर में 12 देकर 3 विकेट अपने खाते में दर्ज किए। इन गेंदबाजों की वजह से ही भारतीय टीम मैच जीतने में सफल रही।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में बेहतरीन फॉर्म में चल रही है। रोहित ने प्लेइंग-11 में बहुत बदलाव किए, जिससे सभी युवा प्लेयरों की काबिलियत को जानने का मौका मिला। वहीं रोहित ने DRS का भी बहुत अच्छे से इस्तेमाल किया।