Shubman Gill century: शुभमन गिल ने टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी मिलते ही बल्ले से रनों की बौछार शुरू कर दी है। इंग्लैंड दौरे पर लगातार रन बना रहे शुभमन गिल ने एजबेस्टन में एक और इतिहास रच दिया है। भारतीय कप्तान गिल ने इस टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने के बाद दूसरी पारी में भी जबरदस्त शतक जड़ा है। एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन बल्लेबाजी करने उतरे गिल ने दूसरी पारी में भी धमाकेदार बल्लेबाजी की और अपना शतक पूरा किया। इसके साथ ही वह एक टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले भारत के सिर्फ दूसरे और दुनिया के 9वें बल्लेबाज बन गए हैं।
लीड्स के बाद एजबेस्टन में रचा इतिहास
लीड्स टेस्ट में शतक के साथ इस दौरे और अपने कप्तानी कार्यकाल की शुरुआत करने वाले शुभमन गिल ने एजबेस्टन में भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी। गिल ने इस टेस्ट की पहली पारी में 269 रन बनाकर इतिहास रच दिया। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए। अगर किसी को लगता था कि गिल का बल्ला दूसरी पारी में नहीं चलेगा तो इस स्टार बल्लेबाज ने इस आशंका को खारिज करते हुए दूसरी पारी में भी शतक जड़कर चमत्कार कर दिया, जो बहुत कम बल्लेबाज कर पाए हैं।
BCCI ने इस मुस्लिम देश को दिया झटका! अचानक रद्द कर दिया भारतीय टीम का दौरा? चौंकाने वाली है वजह
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट शतक
इस टेस्ट के चौथे दिन शनिवार 5 जुलाई को जब टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाने उतरी तो कुछ ही देर में उसका दूसरा विकेट गिर गया। यहां कप्तान गिल मैदान में उतरे और इसके बाद उन्होंने वहीं से अपनी बल्लेबाजी शुरू की, जहां पहली पारी में खत्म की थी। इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज गिल को परेशान नहीं कर सका और दूसरे सेशन में भारतीय कप्तान ने 129 गेंदों में यादगार शतक पूरा किया। गिल का यह करियर का 8वां, इस सीरीज का तीसरा और इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट शतक है।
क्रिकेट इतिहास के वो बल्लेबाज, जिन्होंने टेस्ट-वनडे में लगाया दोहरा शतक, लिस्ट में सिर्फ एक विदेशी
अपने शतक के साथ ही गिल ने कुछ ऐसा कर दिखाया जो टेस्ट क्रिकेट के करीब 150 साल के इतिहास में इससे पहले सिर्फ 8 बार हुआ था। शुभमन गिल एक टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले दुनिया के सिर्फ 9वें बल्लेबाज बन गए। लेकिन सबसे खास बात यह है कि भारत की तरफ से यह चमत्कार सिर्फ दूसरी बार हुआ है। इससे पहले महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 54 साल पहले 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 124 और दूसरी पारी में 220 रन बनाए थे। तब गावस्कर ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज थे।