T20 World Cup SF 2: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 विश्वकप 2024 का सेमीफाइनल 2 मुकाबला अब कुछ देर में शुरू होने की उम्मीद है. फिलहाल गयाना के प्रोविडेंस स्डेडियम में बारिश हो रही है. जिस कारण से भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टॉस में देरी हो रही है. टॉस का समय 7:30 बजे था. अब उम्मीद है 8:00 या 8: 30 तक टॉस होने की उम्मीद है.
Tags