September 14, 2024
  • होम
  • IND vs AUS 4th T20: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी-20 मैच, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND vs AUS 4th T20: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी-20 मैच, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND vs AUS 4th T20 Pitch Report: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मुकाबला खेला जाएगा. भारत ने इससे पहले पहला और दूसरा टी20 मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त बनाई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीसरे टी20 में शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में एक बार फिर रोमांच पैदा कर दिया है. आज ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने कई सीनियर खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरेगी और उसका लक्ष्य सीरीज में बराबरी करने पर होगा. यह मुकाबला आज रायपुर में खेला जाएगा।

भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलियाई टीम और टीम इंडिया के बीच आज खेले जाने वाले चौथे टी20 मुकाबले का आयोजन टायपुर के शहीद वीर नारायन सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा. इस ग्राउंड पर सिर्फ एक अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला गया है जो वनडे मैच था. यह मैच 21 जनवरी 2023 को भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुआ था. भारत ने इस मैच में कीवी टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. इस क्रिकेट ग्राउंड की बाउंड्री काफी लंबी मानी जा रही हैं और इस स्थिति में बड़े शॉट्स लगाना उतना आसान नहीं होगा अगर बाउंड्री में बदलाव नहीं हुआ, खेले गए यहां पिछले मुकाबले के आधार पर देखें तो पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 34.3 ओवर में 108 रन पर ही सिमट गई थी और इसमें भारत के तेज गेंदबाजों ने 7 विकेट लिए थे. भारत ने इस मैच में दो विकेट के नुकसान पर 20.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था. वहीं पिछले मुकाबले को देखते हुए आज के मैच में तेज गेंदबाजों पर नजरें जरूर रहेंगी।

रायपुर का कैसा रहेगा मौसम?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज चौथा टी20 मैच रायपुर में खेला जाएगा, ऐसे में रायपुर के मौसम की बात करें तो आज यहां बादलों की आवाजाही जारी रहेगी, लेकिन बारिश का अनुमान सिर्फ दस प्रतिशत का है. इस स्थिति में क्रिकेट फैंस को एक अच्छा टी20 मुकाबला देखने को मिल सकता है और यहां उमस काफी होगी. भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टी20 मैच आज शाम सात बजे से खेला जाएगा।

भारतीय क्रिकेट टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, यशस्वी जयसवाल, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, आवेश खान, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और वाशिंगटन सुंदर।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम

मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडोर्फ, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, तनवीर संघा, केन रिचर्डसन, एडम जंपा, सीन एबट, टिम डेविड, नाथन एलिसा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ और मार्कस स्टोइनिस।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन