नई दिल्ली. ICC Women T20 World Cup 2020 Full Schedule: कल यानी कि 21 फरवरी से आईसीसी टी-20 महिला विश्वकप 2020 की शुरुआत हो जाएगा. टी-20 विश्वविजेता बनने के लिए इस बार 10 टीमें जोर अजमाईस करेंगी. इस बार विश्वकप के ग्रुप मुकाबलों में भारतीय टीम को कड़ी टक्कर मिलेगी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को भी भारत के साथ रखा गया है. इस बार ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार भारत और ऑस्ट्रेलिया को माना जा रहा है. भारतीय महिला टीम विश्वकप 2020 की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला 21 फरवरी को सिडनी में होगा.
आईसीसी महिला विश्वकप 2020 में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं. 5-5 टीमों का 2 ग्रुप बनाया गया है. ग्रुप ए में भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रिका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और थाईलैंड को रखा गया है.
भारतीय महिला टीम की बात करें तो, भारत को लीग चरण में कुल 4 मैच खेलने होंगे. जिसमे पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ 21 फरवरी को खेला जाएगा, दूसरा मुकाबला 24 फरवरी को बांग्लादेश के साथ होगा, वहीं तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड से 27 फरवरी को मेलबर्न में होगा और 4 यानी कि आखिरी मुकाबला 29 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ होगा.
आईसीसी महिला टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के मुख्य मुकाबलें
- 21 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा.
- 24 फरवरी को भारत अपना दूसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ पर्थ में खेलेगा.
- 27 फरवरी को भारत अपनी तीसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ मेलबर्न में खेलेगा.
- 29 फरवरी को भारत अपना चौथा मैच श्रीलंका के खिलाफ मेलबर्न में खेलेगा.
- 5 मार्च को सिडनी में पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा.
- 5 मार्च को ही दूसरा सेमीफाइनल मैच भी खेला जाएगा.
- 8 मार्च को फाइनल मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा.
लीग चरण मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली दोनों ग्रुप की 2 शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में क्वालिफाई करेंगी. सेमीफाइनल में नॉक-ऑउट मुकाबले खेले जाएंगे. सेमीफाइनल में जो टीम जीतेगी वो सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. फाइनल मुकाबला 8 मार्च को मेलबर्न में खेला जाएगा.