नई दिल्ली. ICC Women T20I Ranking: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने महिला क्रिकेट टीम की टी 20 आई प्लेयर की नई रैंकिंग लिस्ट जारी की है, इस लिस्ट में टीम इंडिया की रन मशीन स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर खिलाड़ी जेमिमा रॉड्रिग्स ने उछाल लगाई है. मंधाना इस बल्लेबाजों की लिस्ट में छठवें नंबर हैं वहीं जेमिमा रॉड्रिग्स ऑल राउंडर खिलाड़ियों कि लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गई है. इसके साथ ही इस लिस्ट में विंडीज की ऑल राउंडर खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन इस लिस्ट में पहले स्थान पर काबिज हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में रोड्रिग्स के 132 रन बनाए जिनकी बदौलत वह इस लिस्ट में चौथे स्थान से सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं. वहीं इस लिस्ट में भारतीय महिला क्रिकेटर राधा यादव 18 वें स्थान से 10 नंबर पर आ गई हैं और दीप्ति शर्मा 14 वें स्थान से पांचवे नंबर पर आईं हैं. भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को हार मिली हो लेकिन खिलाड़ियों को आईसीसी की रैंकिंग में प्रदर्शन का फायदा मिला है.
इस रैंकिंग में न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटरों को भी फायदा हुआ है, सोफी डिवाइन ने इस सीरीज में 153 रन बनाए. इस परफॉर्मेंस की बदौलत वह 11 वें स्थान से आठवें स्थान पर पहुंच गई हैं. जबकि न्यूजीलैंड की महिला टीम की कप्तान एमी सैटर्थवेट 23 वें से 17 वें स्थान पर पहुंची हैं. इसके साथ ही इस लिस्ट में न्यूजीलैंड की महिला गेंदबाजों को भी फायदा हुआ है. वहीं विंडीज की खिलाड़ी डोटिन ने पाकिस्तान के खिलाफ 2-1 से टी-20 सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई है. डॉटिन ने इस सीरीज में 158 रन तीन विकेट हासिल किए इसके बाद वह आईसीसी की ऑलराउंडरों की रैंकिंग लिस्ट में नंबर 1 पर आ गईं.
New Zealand Women vs India Women 2nd T20I: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दूसरे टी-20 मैच में भी मिली हार, सीरीज पर न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम का कब्जा
Leave a Reply