Tuesday, March 21, 2023

ICC: आईसीसी ने जारी किया वनडे के ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ खिलाड़ी के नाम का ऐलान, विराट के दुश्मन जीता

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी वनडे के लिए प्लेयर ऑफ द ईयर के नाम का ऐलान कर दिया है। इस बार ये अवार्ड विराट कोहली और रोहित शर्मा को नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के एक घातक प्लेयर को मिला है।

बाबर आजम बने वर्ल्ड बेस्ट ODI प्लेयर

पाकिस्तानी कप्तान और स्टार क्रिकेटर बाबर आजम ने एक बार फिर आईसीसी के इस बड़े अवार्ड को अपने नाम कर लिया है। पिछले साल भी बाबर वनडे के क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड अपने नाम किया था। बता दें कि बाबर आजम ने 2022 में कुल 9 मैच खेले थे और इस दौरान उन्होंने 84.87 की औसत कुल 679 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने कुल 3 वनडे शतक ठोके।

सिर्फ एक मैच हारा था पाकिस्तान

बता दें कि बाबर आजम आईसीसी के बेस्ट प्लेयर के साथ-साथ इस वनडे टीम के कप्तान भी बनाए गए हैं। इस टीम में भारत के दो खिलाड़ियों को भी जगह मिली है। दरअसल इसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज औऱ स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी जगह बनाई है। पिछले साल बाबर की अगुवाई में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सिर्फ मुकाबला हारा था।

बेस्ट टी-20 क्रिकेटर बने सूर्यकुमार

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज ‘मिस्टर 360 डिग्री’ के नाम से पहचाने वाले सूर्यकुमार यादव को एक बड़े अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उनको 2022 साल का बेस्ट टी-20 क्रिकेटर चुना गया है। सूर्याकुमार यादव 2022 के टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने साल 2022 में 31 टी-20 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 46.56 की बेहतरीन औसत से 187.43 स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1164 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 9 अर्धशतक जड़ा है।

भारतीय क्रिकेट के ये स्टार खिलाड़ी सेना में भी हैं शामिल

SKY: गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर ‘मिस्टर 360 डिग्री’ को मिला बहुत बड़ा तोहफा

Latest news