September 14, 2024
  • होम
  • T20 World Cup: आईसीसी ने जारी किया वर्ल्ड कप का अपना प्लेइंग-11, पाकिस्तान पर भारत का दबदबा बरकरार

T20 World Cup: आईसीसी ने जारी किया वर्ल्ड कप का अपना प्लेइंग-11, पाकिस्तान पर भारत का दबदबा बरकरार

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल हो चुका है। ये मैच पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया जिसमें अंग्रेजों ने पाक क्रिकेट टीम को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। अब आईसीसी ने वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद अपनी प्लेइंग -11 बनाई है। इस प्लेइंग-11 में वर्ल्ड कप के सबसे बेस्ट खिलाड़ियों को जगह दी है। आईसीसी द्वारा जारी किए गए प्लेइंग-11 में भारत का पाकिस्तान पर दबदबा बरकरार है।

विराट, ,सूर्या और पांड्या प्लेइंग-11 में शामिल

आईसीसी द्वारा जारी किए गए प्लेइंग-11 में भारत और पाकिस्तान के दो-दो खिलाड़ियों को जगह मिली है। लेकिन टीम इंडिया का एक और खिलाड़ी को 12वें प्लेयर के रूप में चुना गया है। पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को इसमें जगह दी गई है। जबकि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम के 12वें खिलाड़ी के रूप में चुना गया है।

शादाब और शाहीन भी टीम में शामिल

अगर बात पाकिस्तानी प्लेयर्स की करें तो शादाब खान और शाहीन शाह अफरीदी को आईसीसी द्वारा जारी किए प्लेइंग-11 टीम में जगह मिल पाया है। इनके अलावा इंग्लैंड के चार खिलाड़ी एलेक्स हेल्स, जोस बटलर, सैम करन और मार्क वुड ने इस टीम में जगह बनाया है।

आईसीसी की टी20 वर्ल्ड कप प्लेइंग-11

जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, सिकंदर रजा, शादाब खान, सैम करन, एनरिक नॉर्किया, शाहीन शाह आफरीदी और मार्क वुड।

IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे के लिए इस धाकड़ प्लेयर की टीम में वापसी, जडेजा की कमी को करेगा पूरा

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन