मैनचेस्टर. ICC Cricket World Cup 2019 India vs New Zealand 1st Semi Final Match Highlights: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हरा दिया. 240 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया 49.3 ओवर में 221 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत की तरफ से सबसे अधिक रवींद्र जडेजा ने बनाए उनके अलावा महेंद्र सिंह धोनी 50 रन बनाकर रन आउट हुए. इससे पहले मैच बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके तीन बल्लेबाज रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली 1-1 रन बनाकर आउट हुए. कीवी टीम की ओर से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए मैट हेनरी ने 3 उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट और मिचैल सैंटनर को 2-2 विकेट मिले. मैच हेनरी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. न्यूजीलैंड ने अपनी पारी में 8 विकेट पर 239 रन बनाए थे.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मैच में कीवी टीम ने भारत को 240 रनों का टारगेट दिया. न्यूजीलैंड ने अपनी पारी में 8 विकेट पर 239 रन बनाए. आज सेमीफाइनल मैच के रिजर्व डे दिन बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम बाकी 23 गेंदों में 18 रन बना सकी. इन 18 रनों को बनाने के लिए उसे 3 विकेट भी गंवाने पड़े. न्यूजीलैंड के की ओर से 74 रन रॉस टेलर ने बनाए उनके अलावा 67 रनों की पारी केन विलियसन ने खेली. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए.
मंगलवार को बारिश के चलते मैच पूरा नहीं हो सका. जब कीवी टीम की पारी के 46.1 ओवर पूरे हुए उसी दौरान बारिश शुरू हो गई जिसके चलते खेल रोकना पड़ा. खेले रोके जाने तक न्यूजीलैंड ने अपनी पारी में 5 विकेट पर 211 रन बनाए थे. वैसे मौसम विभाग ने मैच डे के दिन 70 फीसदी बारिश की भविष्यवाणी की है. लेकिन इस समय मैनचेस्टर में मौसम साफ है. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच निर्धारित समय पर शुरू होगा.
9 जुलाई मंगलवार को शुरू हुए इस सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और भारतीय बॉलर्स के आगे संघर्ष करते नजर आए. सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल 1 रन बनाकर आउट हुए वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज 28 रन ही बना सके. इसके बाद केन विलियमसन और रॉस टेलर ने कीवी टीम की पारी को संभाला. विलियमसन 67 रन बनाकर आउट हुए वहीं रॉस टेलर 67 रनों पर नाबाद हैं. वहीं दूसरे छोर पर टॉम लाथम 3 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं.
?♂️ Shaky first touch from Kohli
? 'Ave it from Pant
? Safe hands from DhoniIndia might not have been taking their ⚽ warm-ups all that seriously!#INDvNZ | #CWC19 | #TeamIndia pic.twitter.com/3b09swTHvK
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 10, 2019
भारत इस सेमीफाइनल मुकाबले में अब तक 5 बॉलर्स आजमा चुका है. टीम टीम इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल गेंदबाजी कर चके हैं. ये इन सभी बॉलर्स ने बेहद कसी बॉलिंग की है. ये सभी बॉलर्स अब तक 1-1 विकेट ले चुके हैं.
ICC Cricket World Cup 2019 India vs New Zealand 1st Semi Final Match Highlights:
Highlights
ICC Cricket World Cup 2019 IND Vs NZ 1st Semi Final Match Live Score: न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराया, मैट हेनरी को मिला प्लेयर ऑफ द मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से शिकस्त दी. 240 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया 49.3 ओवर में 221 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत की तरफ से सबसे अधिक 77 रन रवींद्र जडेजा ने बनाए उनके अलावा महेंद्र सिंह धोनी 50 रन बनाकर रन आउट हुए. इससे पहले मैच बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके तीन बल्लेबाज रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली 1-1 रन बनाकर आउट हुए. कीवी टीम की ओर से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए मैट हेनरी ने 3 उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट और मिचैल सैंटनर को 2-2 विकेट मिले.
Chahal edges behind from the bowling of Neesham and the @BLACKCAPS progress to their second straight @cricketworldcup final! 🙌#BACKTHEBLACKCAPS | #CWC19 pic.twitter.com/mHmZY8Zzrv
— ICC (@ICC) July 10, 2019
ICC Cricket World Cup 2019 IND Vs NZ 1st Semi Final Match Live Score: भारत का सातवां विकेट गिरा, रवींद्र जडेजा आउट
मैनचेेस्टर में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच में भारत का सांतवां विकेट गिरा गया है. रवींद्र जडेजा 77 रन बनाकर आउट हुए.
WICKET!
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 10, 2019
Williamson takes the catch, under enormous pressure!
Is there anyone else in the world you'd want to keep his cool in that moment?
Jadeja goes. Can his team-mates complete the job?#INDvNZ | #CWC19
ICC Cricket World Cup 2019 IND Vs NZ 1st Semi Final Match Live Score: 46 ओवर बाद भारत का स्कोर 198/6
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला जा रहा क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में भारत ने 46 ओवर बाद 198 रन बना लिए हैं. धोनी 35 और रवींद्र जडेजा 74 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ICC Cricket World Cup 2019 IND Vs NZ 1st Semi Final Match Live Score: 45 ओवर बाद भारत का स्कोर 188/6
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेलते हुए 45 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बना लिए है. भारत इस मैच में धीरे धीरे वापसी कर रहा है. इस समय धोनी 33 और जडेजा 66 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को मैच जीतने के लिए 240 रन बनाने हैं.
ICC Cricket World Cup 2019 IND Vs NZ 1st Semi Final Match Live Score: 44 ओवर बाद भारत का स्कोर 178/6
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में भारत ने 44 ओवर बाद 178 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा 59 और महेंद्र सिंह धोनी 30 रन बनाक खेल रहे हैं.
ICC Cricket World Cup 2019 IND Vs NZ 1st Semi Final Match Live Score: 43 ओवर बाद भारत का स्कोर 171/6
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में भारत लगातार संघर्ष कर रहा है. धीरे धीरे टीेम इंडिया मैच में वापसी की पुरजोर कोशिश कर रही है. भारत को अगर ये मैच जीतना है तो धोनी और जडेजा को अंत तक बल्लेबाजी करनी होगी. जडेजा 54 और धोनी 29 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ICC Cricket World Cup 2019 IND Vs NZ 1st Semi Final Match Live Score: न्यूजीलैंड के खिलाफ रवींद्र जडेजा का अर्धशतक पूरा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज रवींद्र जडेजा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. जडेजा का क्रिकेट विश्व कप में ये पहला पचासा है. जडेजा ने अपना अर्धशतक 39 गेंदों पर पूरा किया.
The sword twirl comes out ⚔️
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 10, 2019
Ravindra Jadeja brings up a brilliant fifty from just 39 balls 💪
He's keeping India in this game - can he take them over the line?#INDvNZ | #CWC19 | #TeamIndia pic.twitter.com/WWJDgInWaE
ICC Cricket World Cup 2019 IND Vs NZ 1st Semi Final Match Live Score: 40 ओवर बाद भारत का स्कोर 150/6
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में भारत ने 40 ओवर में 150 रन बना लिए हैं. महेंद्र सिंह धोनी 24 ओर रवींद्र जडेजा 39 रन बनाकर खेल रहे हैं भारत इस मैच में लगातार वापसी की कोशिश कर रहा है.
ICC Cricket World Cup 2019 IND Vs NZ 1st Semi Final Match Live Score: 39 ओवर बाद भारत का स्कोर 141/6
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल मैेच में भारतीय बल्लेबाज लगातार मैच में वापसी की कोशिश कर रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी इस समय 23 और रवींद्र जडेजा 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. जब तक ये जोड़ी मैदान पर है तब तक भारत की उम्मीदें हैं.
ICC Cricket World Cup 2019 IND Vs NZ 1st Semi Final Match Live Score: 38 ओवर बाद भारत का स्कोर 131/6
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में के सेमीफाइनल मैच में भारत ने 38 ओवर में 131 रन बना लिए हैं. धोनी और जडेजा की जोड़ी जब तक मैदान पर है तब तक भारत की उम्मीदें हैं. धोनी इस समय 22 और जडेजा 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ICC Cricket World Cup 2019 IND Vs NZ 1st Semi Final Match Live Score: 37 ओवर बाद भारत का स्कोर 126/6
भारत और न्यूजीलैंड के बीच के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में न्यूजीलैंड धीरे धीरे अपनी पकड़ मजबूत कर रही है. इस समय मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा मैदान पर मैजूद है. धोनी 22 और जडेजी 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ICC Cricket World Cup 2019 IND Vs NZ 1st Semi Final Match Live Score: 35 ओवर बाद भारत का स्कोर 119/6
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में भारत ने 35 ओवर में 119 रन बना लिए हैं. महेंद्र सिंह धोनी 20 और रवींद्र जडेजा 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की उम्मीदें इस मैच में तब तक हैं जब महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर हैं.
ICC Cricket World Cup 2019 IND Vs NZ 1st Semi Final Match Live Score: 33 ओवर बाद भारत का स्कोर 106/6
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में भारत ने 33 ओवर में 6 विकेट पर 106 रन बना लिए हैं. महेंद्र सिंह धोनी 14 और रवींद्र जडेजा 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को मैच जीतने के लिए 240 रन बनाने होंगे.
ICC Cricket World Cup 2019 IND Vs NZ 1st Semi Final Match Live Score: भारत का छठा विकेट गिरा, हार्दिक पांड्या आउट
न्यूजीलैंड के खिीलाफ खेलते हुए भारत ने अपना छठा विकेट खो दिया है. हार्दिक पांड्या 32 रन बनाकर आउट हुए. अब इस मैच में भारत काफी पीछे जा चुका है. हार्दिक को मिचैल सैंटनर ने आउट किया.
. . . . . . | . . . . W . | . 1lb . . . 1 | . 1 . . . 1 | . . 2 . . . | . . W 1 . 1
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 10, 2019
Mitchell Santner has figures of 6-2-7-2 🤯#INDvNZ | #CWC19 | #BACKTHEBLACKCAPS pic.twitter.com/5I1vV4Fbjv
ICC Cricket World Cup 2019 IND Vs NZ 1st Semi Final Match Live Score: 30 ओवर बाद भारत का स्कोर 92/5
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में भारत ने 30 ओवर बाद 92 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से हार्दिक पांड्या 30 और एमएस धोनी 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ICC Cricket World Cup 2019 IND Vs NZ 1st Semi Final Match Live Score: 29 ओवर बाद भारत का स्कोर 85/5
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच टीम इंडिया ने 29 ओवर में पांच विकेट पर 85 रन बना लिए हैं. इस समय हार्दिक पांड्या 30 और महेंद्र सिंह धोनी 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को मैच जीतने के लिए 240 रन बनाने हैं.
ICC Cricket World Cup 2019 IND Vs NZ 1st Semi Final Match Live Score: 27 ओवर बाद भारत का स्कोर 82/5
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में टीम इंडिया ने 27 ओवर में पांच विकेट पर 82 रन बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर हार्दिक पांड्या 30 और एमएस धोनी 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को मैच जीतने के लिए 240 रन बनाने हैं.
ICC Cricket World Cup 2019 IND Vs NZ 1st Semi Final Match Live Score: 26 ओवर बाद भारत का स्कोर 80/5
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में भारत ने 26 ओवर बाद 80 रन बना लिए हैं और टीम इंडिया ने अपने पांच विकेट गवांए हैं. भारत को मैच जीतने के लिए 249 रनों की दरकार है जो काफी मुश्किल हैं. भारत की तरफ से न तो तेज रन बन रहे हैं और न ही विकेट गिरना बंद हो रहा है.
ICC Cricket World Cup 2019 IND Vs NZ 1st Semi Final Match Live Score: 25 ओवर बाद भारत का स्कोर 77/5
मैनचेस्टर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में अब तक 25 ओवर का खेल मुकम्मल हो चुका है. इस दौरान टीम इंडिया ने पांच विकेट पर 77 रन बना लिए हैं. भारत को मैच जीतने के लिए 240 रनों की दरकार है.
ICC Cricket World Cup 2019 IND Vs NZ 1st Semi Final Match Live Score: भारत का पांचवां विकेट गिरा, ऋषभ पंत आउट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में भारत का पांचवां विकेट गिर गया है. ऋषभ 32 रन बनाकर आउट हुए. पंत को मिचैल सैंटनर ने आउट किया. भारत ने इस मैच में लगातार विकेट खोए हैं. जिसके चलते भारत संघर्ष कर रहा है.
ICC Cricket World Cup 2019 IND Vs NZ 1st Semi Final Match Live Score: 21 ओवर बाद भारत 70/4
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में भारत ने 21 ओवर में 70 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत 31 और हार्दिक पांड्या 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत लगातार विकेट खोने के बाद संघर्ष कर रहा है.
ICC Cricket World Cup 2019 IND Vs NZ 1st Semi Final Match Live Score: 19 ओवर बाद भारत का स्कोर 62/4
भारतर और न्यूजीलैंड के की बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में भारत ने 19 ओवर में चार विकेट पर 62 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत 27 और हार्दिक पांड्या 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की आज इस मैच में शुरुआत ठीक नहीं रही और लगातार विकेट खोने के बाद भारतीय टीम बैकफुट पर चली गई.
ICC Cricket World Cup 2019 IND Vs NZ 1st Semi Final Match Live Score: 15 ओवर बाद भारत का स्कोर 43/4
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में अब तक 15 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. इस दौरान भारत ने चार विकेट पर 43 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत 20 और हार्दिक पांड्या 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ICC Cricket World Cup 2019 IND Vs NZ 1st Semi Final Match Live Score: 14 ओवर बाद भारत का स्कोर 42/4
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में अब तक 14 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. इस दौरान भारत ने 4 विकेट पर 42 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत 19 और हार्दिक पांड्या 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ICC Cricket World Cup 2019 IND Vs NZ 1st Semi Final Match Live Score: 12 ओवर बाद भारत का स्कोर 35/4
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में टीम इंडिया की स्थिति काफी नाजुक है. अब तक 2 ओवर का खेल पूरा हुआ है इस दौरान भारत ने 4 विकेट पर 35 रन बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत खेल रहे हैं. हार्दिक ने 4 और पंत ने 18 रन बनाए हैं.
ICC Cricket World Cup 2019 IND Vs NZ 1st Semi Final Match Live Score: भारत का चौथा विकेट गिरा, दिनेश कार्तिक आउट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में भारत ने अपना चौथा विकेट खो दिया है. दिनेश कार्तिक 6 विकेट बनाकर आउट हुए. दिनेश कार्तिक को मैट हेनरी ने आउट किया अब भारत गहरे संकट में है.
THAT IS RIDICULOUS!
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 10, 2019
Dinesh Karthik skews a thick outside edge, and @JimmyNeesh, diving low, holds onto a blinder!
"One of the great catches," says Mark Nicholas on commentary.
India are 24/4#CWC19 | #INDvNZ
ICC Cricket World Cup 2019 IND Vs NZ 1st Semi Final Match Live Score: 8 ओवर बाद भारत का स्कोर 13/3
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया की हालत खस्ता है. भारत ने 8 ओवर के खेल में 3 विकेट पर 13 रन बना लिए हैं. दिनेश कार्तिक शून्य और ऋषभ पंत 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ICC Cricket World Cup 2019 IND Vs NZ 1st Semi Final Match Live Score: 7 ओवर बाद भारत का स्कोर 10/3
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए भारत 7 ओवर में 10 रन बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक खेल रहे हैं. टीम इंडिया इस सेमीफाइनल मुकाबले में बिल्कुल बैकफुट पर चली गई है. इस समय क्रीज पर दिनेश कार्तिक शून्य और ऋषभ पंत 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ICC Cricket World Cup 2019 IND Vs NZ 1st Semi Final Match Live Score: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के विकेट्स का लगा पतझड़, विराट, रोहित, कोहली आउट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया के विकेट्स का पतझड़ लग गया है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, और केएल राहुल 1-1 रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 2 और मैट हेनरी ने एक विकेट लिया है.
WHAT IS HAPPENING!
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 10, 2019
India are three down, with KL Rahul the third to go, nicking behind off Matt Henry.
India are 5/3
FIVE FOR THREE!#CWC19 | #INDvNZ pic.twitter.com/NhTmDzojq1
ICC Cricket World Cup 2019 IND Vs NZ 1st Semi Final Match Live Score: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के विकेट्स का लगा पतझड़, विराट, रोहित, कोहली आउट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया के विकेट्स का पतझड़ लग गया है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, और केएल राहुल 1-1 रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 2 और मैट हेनरी ने एक विकेट लिया है.
WHAT IS HAPPENING!
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 10, 2019
India are three down, with KL Rahul the third to go, nicking behind off Matt Henry.
India are 5/3
FIVE FOR THREE!#CWC19 | #INDvNZ pic.twitter.com/NhTmDzojq1
ICC Cricket World Cup 2019 IND Vs NZ 1st Semi Final Match Live Score: भारत की पारी शुरु रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में भारत का पारी शुरू हो गई है. पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा और केएल राहुल आए हैं. भारत को सेमीफाइनल मैच जीतने के लिए 240 रनों की दरकार है. न्यूजीलैंड ने अपनी पारी में 8 विकेट पर 239 रन बनाए हैं.
ICC Cricket World Cup 2019 IND Vs NZ 1st Semi Final Match Live Score: न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 240 रनों का टारगेट, भुवनेश्वर कुमार ने झटके सबसे ज्यादा तीन विकेट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मैच में कीवी टीम ने भारत को 240 रनों का टारगेट दिया है. न्यूजीलैंड ने अपनी पारी में 8 विकेट पर 239 रन बनाए. आज सेमीफाइनल मैच के रिजर्व डे दिन बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम बाकी 23 गेंदों में 18 रन बना सकी. इन 18 रनों को बनाने के लिए उसे 3 विकेट भी गंवाने पड़े. न्यूजीलैंड के की ओर से 74 रन रॉस टेलर ने बनाए उनके अलावा 67 रनों की पारी केन विलियसन ने खेली. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए.
Good work on the field from India has kept New Zealand to 239/8 this morning. Kohli's men will need 240 if they are to seal their spot in the #CWC19 final.
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 10, 2019
Who has the advantage? #CWC19 | #INDvNZ pic.twitter.com/oiHRxHxvhw
ICC Cricket World Cup 2019 IND Vs NZ 1st Semi Final Match Live Score: न्यूजीलैंड का आठवां विकेट गिरा, मैट हेनरी आउट
भारत के खिलाफ खेलते हुए न्यूजीलैंड ने अपना आठवां विकेट खो दिया है. मैट हेनरी 1 रन बनाकर हुए. मैट हेनरी को भुवनेश्वर कुमार ने चलता किया.
Semi Final 1. 48.6: WICKET! M Henry (1) is out, c Virat Kohli b Bhuvneshwar Kumar, 232/8 https://t.co/NixsoE7TCH #IndvNZ #CWC19
— BCCI (@BCCI) July 10, 2019
ICC Cricket World Cup 2019 IND Vs NZ 1st Semi Final Match Live Score: न्यूजीलैंड का सातवां विकेट गिरा, टॉम लाथम आउट
भारत के खिलाफ खेलते हुए कीवी टीम ने अपना सांतवां विकेट खो दिया है. टॉम लाथम 10 रन बनाकर आउट हुए. लाथम को भुवनेश्वर कुमार ने अपना शिकार बनाया.
TWO WICKETS IN TWO BALLS!
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 10, 2019
That man Jadeja with a direct hit followed by a fantastic catch in the deep! 🤩 #INDvNZ | #CWC19 pic.twitter.com/RlyrvWxMou
ICC Cricket World Cup 2019 IND Vs NZ 1st Semi Final Match Live Score: न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिरा, रॉस टेलर आउट
भारत के खिलाफ खेलते हुए न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच में अपना छठा विकेट खो दिया है. रॉस टेलर 74 रन बनाकर आउट हुए. रॉस को रवींद्र जडेजा ने अपने सटीक थ्रो पर रन आउट किया.
TWO WICKETS IN TWO BALLS!
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 10, 2019
That man Jadeja with a direct hit followed by a fantastic catch in the deep! 🤩 #INDvNZ | #CWC19 pic.twitter.com/RlyrvWxMou
ICC Cricket World Cup 2019 IND Vs NZ 1st Semi Final Match Live Score: 47 ओवर बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 217/5
भारत के खिलाफ खेलते हुए न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल मैच में 47 ओवर में 217 रन बना लिए हैं. रॉस टेलर 70 और टॉम लाथम 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यजूीलैंड इस मैच में बाकी बची गेंदों पर ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर 250 के आस पास पहुंचना चाहेगा.
ICC Cricket World Cup 2019 IND Vs NZ 1st Semi Final Match Live Score: मैनचेस्टर में मौसम मेहरबान, निर्धारित से शुरू होगा भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मुकाबला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच का बाकी खेल रिजर्व यानी 10 जुलाई को भारतीय समयानुसार 3 बजे शुरू होगा. मैनचेस्टर में इस समय मौसम बिलकुल साफ है और फिलहाल बारिश जैसी कोई आशंका नहीें है. कल जब दोनों टीमों के बीच मैच शुरू हुआ तो न्यूजीलैंड की पारी के 46.1 ओवर का ही खेल हो पाया और बारिश शुरु हो गई उसके बाद खेल संभव नहीं हो सका. इस समय खिलाड़ी मैदान पर वार्मअप कर रहे हैं.
What a catch this is by Tom Latham!#CWC19 | #INDvNZ pic.twitter.com/mzMUvzEV1H
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 10, 2019