भुवनेश्वरः भारत ने ओडिशा के भुवनेश्वर में चल रही हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत ने कनाडा को 5-1 से पीटकर सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. भारत की तरफ से ललित उपाध्याय ने दो गोल किए. जबकि चिंगलिन साना, हरमनप्रीत और अमित रोहिदास ने भी एक-एक गोल किए. भारत ने मैच की शुरूआत काफी आक्रामक अंदाज में किया. पहले क्वार्टर में ही भारतीय टीम को तीन पेनॉल्टी कॉर्नर मिले. हालांकि वह इसमें से सिर्फ एक को ही गोल में तब्दील कर पाई. भारत की तरफ से 12वें मिनट में हरमनप्रीत ने गोल किया.
हालांकि इसके बाद दूसरे क्वार्टर तक कोई गोल नहीं हुआ. हॉफ टाइम तक भारत 1-0 से आगे था. तीसरे क्वार्टर में कनाडा ने आक्रामक शुरूआत की. इसका उन्हें फायदा भी मिला जब 39वें मिनट में कनाडा के फ्लोरिस वान सन ने गोल करते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया. बराबरी के बाद भारत ने जवाबी हमला करना शुरू कर दिया. सबसे पहले मिडफिल्डर और टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक चिंग्लिन साना ने गोल कर भारत को बढ़त दिलाई. इसके बाद भारत ने लगातार कई हमले किए और इसका उन्हें फायदा भी मिला.
ललित उपाध्याय ने 47वें मिनट में भारत के लिए गोल किया और उसे 3-1 से आगे कर दिया. इसके बाद भारत को इस बार चौथा पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर गोल करने में अमित रोहिदास ने कोई चूक नहीं की. इस तरह भारत की बढ़त 4-1 की हो गई. मैच समाप्ति के 3 मिनच पहले 57वें मिनट में ललित उपाध्याय ने एक और गोल दागते हुए भारत को 5-1 से जीत दिला दी और भारत को क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया. अब 13 दिसम्बर को भारत का क्वॉर्टर फाइनल मैच होगा.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply