September 19, 2024
  • होम
  • IND vs BAN: टेस्ट सीरीज में इन्होंने दिखाया जलवा, करियर खत्म होने की बात कर रहे थे दिग्गज

IND vs BAN: टेस्ट सीरीज में इन्होंने दिखाया जलवा, करियर खत्म होने की बात कर रहे थे दिग्गज

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया ने 2-0 से जीत लिया है। इस श्रृंखला में एक भारतीय खिलाड़ी ने महीनों बाद बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। इन्होंने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाया है।

केएल राहुल की कप्तानी में जीता भारत

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज की कप्तानी केएल राहुल कर रहे थे, क्योंकि टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा वनडे सीरीज में चोटिल होकर इस टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए थे। ऐसे में राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की । इस सीरीज में एक दिग्गज खिलाड़ी ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया, दरअसल क्रिकेट दिग्गजों का मानना था कि इस खिलाड़ी का करियर खत्म हो चुका है। लेकिन इऩ्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सभी का मुंह बंद कर दिया।

चेतेश्वर पुजारा ने बनाया सबसे ज्यादा रन

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दोनो बल्लेबाजी पारियों में चेतेश्वर पुजारा ने कमाल का प्रदर्शन किया। ये इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। इन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दोनों मैचों को मिलाकर कुल 222 रन बनाए। जिसके लिए इनको मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड से नवाजा गया। इन्होंने पहले पारी में एक शतक भी जमाया था।

पुजारा को टेस्ट टीम से होना पड़ा था बाहर

गौरतलब है कि टेस्ट प्लेयर चेतेश्वर पुजारा के लिए ये साल बहुत ही मुश्किलों भरा रहा। साल के शुरुआत में इनको खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर होना पड़ा था। ऐसे में कई क्रिकेट एक्सपर्ट ने इनका करियर खत्म मान लिया था। लेकिन इन्होंने हिम्मत नहीं हारी और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई।

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट से जीता भारत, 2-0 से सीरीज किया अपने नाम

IPL 2023 Auction: पहली बार आईपीएल में बिका आयरलैंड का ये खिलाड़ी, गुजरात ने किया मालामाल

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन