श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है। उन्होंने और एलेक्स कैरी ने शतक लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 3 विकेट के नुकसान पर 330 रन बना लिए हैं और उसके पास 73 रनों की लीड है।
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ शानदार फॉर्म में हैं और उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका दौरे पर है, जहां वे दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले तीन विकेट मात्र 91 रनों पर गंवा दिए थे। इसके बाद स्मिथ और एलेक्स कैरी ने मिलकर शानदार बल्लेबाजी की और टीम को संकट से उबार लिया। शतक लगाते हुए स्मिथ ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े और नए कीर्तिमान स्थापित किए।
स्टीव स्मिथ अब तक 120 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया है। यह उनका इंटरनेशनल करियर का 48वां शतक है और इसके साथ ही उन्होंने राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा के साथ मिलकर 48 शतक लगाने का रिकॉर्ड बराबर कर लिया है। वहीं, स्मिथ ने साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम 47 इंटरनेशनल शतक हैं।
स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर का 36वां शतक जड़ा है, जिससे वह इंग्लैंड के जो रूट और भारत के राहुल द्रविड़ के साथ 36 शतक लगाने के मामले में बराबरी पर आ गए हैं। अब वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं।
1. सचिन तेंदुलकर – 51
2. जैक कैलिस – 45
3. रिकी पोंटिंग – 41
4. कुमार संगकारा – 38
5. स्टीव स्मिथ – 36
6. जो रूट – 36
7. राहुल द्रविड़ – 36
स्टीव स्मिथ ने पहले टेस्ट मैच में भी शतक लगाया था। पैट कमिंस की चोट के कारण वह ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी भी संभाल रहे हैं। कप्तान के तौर पर यह उनका टेस्ट करियर का 17वां शतक है। एशिया में यह उनका 7वां टेस्ट शतक है। स्मिथ स्पिनरों के खिलाफ भी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध हैं। एक बार वह क्रीज पर जम गए तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है। अब तक वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 10260 रन बना चुके हैं।