September 13, 2024
  • होम
  • Team India- हार्दिक का बड़ा बयान, कहा- बुमराह के नहीं होने से फर्क नहीं पड़ता है?

Team India- हार्दिक का बड़ा बयान, कहा- बुमराह के नहीं होने से फर्क नहीं पड़ता है?

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बहुत लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं है। वो पिछले साल सितंबर से ही चोट की समस्या की वजह से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। उन्होंने पीठ की सफल सर्जरी करवाई जिससे उबरने में उनको कम से कम 6 महीने का समय लगेगा। वहीं सबकी निगाहें इस बात पर टिकी है कि वो अक्टूबर नंवबर में भारत की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप का हिस्सा बनेंगे या नहीं। इस बीच टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बुमराह पर बड़ा बयान दिया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक ने ये कहा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि, ‘ पिछले कुछ समय से जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के साथ नहीं है। हालांकि इसके बावजूद हमारे गेंदबाजी डिपार्टमेंट ने बहुत अच्छी भूमिका निभाई। हमारे सभी गेंदबाज अनुभवी है।’ इसके बाद पांड्या ने कहा कि, ‘बुमराह के टीम में होने से बहुत बड़ा अंतर होता है कि, लेकिन अगर ईमानदारी से कहूं तो हम इसको लेकर बहुत ज्यादा परेशान नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि जिन गेंदबाजों ने जसप्रीत की भूमिका संभाली है, मुझे पूरा विश्वास है कि वो बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।’

वनडे सीरीज का पहला मैच आज

बता दें की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 मार्च यानी आज से होने वाली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 मार्च और तीसरा मैच 22 मार्च को खेला जाएगा। मैच शुरु होने का समय दोपहर 1.30 बजे हैं, जबकि टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 1.00 बजे उछाला जाएगा।

भारत का टीम स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और जयदेव उनादकट।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन