Jasprit Bumrah: इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. सिडनी टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे.
नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भागीदारी को लेकर अभी भी शंका बनी हुई है। हालांकि, इस बीच बुमराह की फिटनेस में लगातार सुधार हो रहा है और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि वह इस टूर्नामेंट तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू हो रही है, जबकि भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी।
जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनकी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा था। हालांकि, हालिया रिपोर्ट्स से यह जानकारी मिल रही है कि बुमराह की फिटनेस में सुधार हो रहा है और वह जल्द ही पूरी तरह से रिकवर कर लेंगे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह इस समय भारत में हैं और 19 जनवरी को बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी पहुंचने वाले हैं। यहां बीसीसीआई के अधिकारी उनकी फिटनेस का आकलन करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, बुमराह लगातार तेजी से रिकवर कर रहे हैं और उनके हालात में निरंतर सुधार हो रहा है। अगर मेडिकल टीम से हरी झंडी मिलती है, तो वह चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में हो रहा है, लेकिन भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। इसके बजाय, भारत अपने मुकाबले दुबई में खेलेगा। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगा।