नई दिल्ली: बांग्लादेश क्रिकेट टीम जल्द ही पाकिस्तान दौरे पर जाएगी, जहां 21 अगस्त से दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी। पहला मैच रावलपिंडी में और दूसरा कराची में खेला जाएगा। इस बीच, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दर्शकों को बड़ी खुशखबरी दी है….अब आप सिर्फ 50 रुपये में मैच का टिकट खरीद सकते हैं!
पीसीबी का यह अनोखा फैसला मैदान को खचाखच भरने के लिए लिया गया है। सबसे सस्ता टिकट सिर्फ 50 रुपये में मिलेगा, जो नेशनल क्रिकेट स्टेडियम कराची के लिए होगा। इसके अलावा, जो लोग प्रीमियम अनुभव लेना चाहते हैं, उनके लिए टिकट का दाम 2.5 लाख रुपये तक है।
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 200 रुपये से टिकट की शुरुआत होगी। यहां फैंस के लिए खास गैलरी पास की व्यवस्था भी की गई है, जिसका दाम 2,800 रुपये है। इस पास के साथ आपको लंच और चाय की भी सुविधा मिलेगी। प्लैटिनम बॉक्स में बैठकर मैच का मजा लेने के लिए 12,500 रुपये चुकाने होंगे, जबकि सभी सुविधाओं का आनंद लेने के लिए आपको 2 लाख रुपये देने होंगे।
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, और वह सुपर-8 में भी जगह नहीं बना पाई थी। अब यह पाकिस्तान टीम की पहली बड़ी सीरीज होगी। वहीं, बांग्लादेश टीम अपने देश में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के कारण तय शेड्यूल से पहले ही पाकिस्तान पहुंच रही है। बांग्लादेशी खिलाड़ी 13 अगस्त को लाहौर में लैंड करेंगे।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के इस क्रिकेटर की मौत पर पत्नी ने किया खुलासा, आत्महत्या का रहस्य अब आया सामने
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन को टीम इंडिया की हार का मजाक उड़ाना पड़ा भारी