September 12, 2024
  • होम
  • गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम का भारत से है खास नाता, इस राज्य में रहते थे उनके पूर्वज

गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम का भारत से है खास नाता, इस राज्य में रहते थे उनके पूर्वज

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : August 9, 2024, 3:12 am IST

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतकर तहलका मचाने वाले पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम का भारत से खास नाता है. दरअसल, नदीम के पूर्वज भारत के पंजाब के फिरोजपुर में रहा करते थे. लेकिन 1947 से बंटवारे के वक्त वे पाकिस्तान चले गए थे.

अभी कहां रहता है अरशद का परिवार?

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम का परिवार अब पाकिस्तान के सबसे गरीब इलाके कहे जाने वाले पंजाब प्रांत के मियां चुन्नू में रहता है. उनके पिता एक राजमिस्त्री हैं. अरशद आठ बहन भाइयों में तीसरे नंबर पर हैं. वह शादीशुदा और दो बच्चों (बेटा,बेटी) के बाप हैं.

गरीबी में गुजरा है अरशद नदीम का बचपन

बता दें कि अरशद नदीम का बचपन बहुत गरीबी में गुजरा है. उनके बड़े भाई-बहन ने मजदूरी करके उन्हें आगे बढ़ाया. परिवार वाले बताते हैं कि अरशद को शुरआत में पाकिस्तान सरकार की ओर से कोई सहायता भी नहीं मिली थी. पिता और भाई की आर्थिक मदद की वजह से ही अरशद ने जैवलिन थ्रोअर बनने का सपना पूरा किया.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन