नई दिल्ली: अनत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में कई दिग्गज और स्टार क्रिकेटर शामिल हुए. इस लिस्ट में एमएस धोनी भी शामिल थे. भारतीय टीम ने हाल ही में T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया.
अब चैंपियन टीम के कई खिलाड़ी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ‘संगीत सेरेमनी’ में हिस्सा लेने पहुंचे. क्रिकेटरों की लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी भी शामिल थे. इसके अलावा श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ईशान किशन ने भी इस संगीत में अपनी छाप छोड़ी.
आपको बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी शुक्रवार 12 जुलाई को होगी. इससे पहले प्री-वेडिंग कार्यक्रम चल रहे हैं, जिसमें संगीत कार्यक्रम में कई क्रिकेटर शामिल हुए. कुछ अपने परिवार के साथ पहुंचे तो कई अकेले पहुंचे। कार्यक्रम में हार्दिक पंड्या अपने परिवार के साथ पहुंचे. हार्दिक के साथ उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या और उनकी पत्नी पंखुड़ी शर्मा नजर आए. इसके अलावा हार्दिक के साथ उनके साथी क्रिकेटर ईशान किशन भी लाल सूट में नजर आए. हालांकि इस दौरान हार्दिक की पत्नी नताशा नजर नहीं आईं। हार्दिक और उनके भाई ने शेरवानी पहन रखी थी.
इसके अलावा T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली चैंपियन टीम का हिस्सा रहे सूर्यकुमार यादव भी संगीत समारोह में शामिल हुए. सूर्या अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ नजर आए. इस दौरान सूर्या ने शेरवानी पहनी हुई थी और उनकी पत्नी ने काली साड़ी पहनी हुई थी. इस लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान MS धोनी भी शामिल थे. धोनी भी अपनी पत्नी साक्षी के साथ पहुंचे. धोनी ने कुर्ता पहना हुआ था, वहीं साक्षी भी वाइट लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
View this post on Instagram
इसके अलावा केएल राहुल भी इस संगीत का हिस्सा बनने पहुंचे. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ब्लैक ड्रेस में नजर आए. राहुल के साथ उनकी पत्नी आथिया शेट्टी भी नजर आईं. इस संगीत समारोह में पहुंचने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में श्रेयस अय्यर भी शामिल थे. अय्यर यहां काले रंग में नजर आए.
KL Rahul and Athiya Shetty in Anant Ambani and Radhika’s wedding sangeet ceremony! ❤️@klrahul @theathiyashetty pic.twitter.com/GHZzrTn4nt
— Juman Sarma (@cool_rahulfan) July 6, 2024
Also read….
केंद्र सरकार ने कहा कि बारिश से उम्मीदें बढ़ी, आलू ,प्याज और टमाटर की कीमतों में आएगी गिरावट !