September 19, 2024
  • होम
  • Team India: वनडे फॉर्मेट की नंबर-1 टीम है भारत, पुराने रिकॉर्ड को भुला कर ऑस्ट्रेलिया से होगी टक्कर

Team India: वनडे फॉर्मेट की नंबर-1 टीम है भारत, पुराने रिकॉर्ड को भुला कर ऑस्ट्रेलिया से होगी टक्कर

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 17 मार्च यानी कल से होने वाली है। इस समय टीम इंडिया वनडे फॉर्मेट की नंबर-1 टीम है। वहीं इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पुराना रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है।

वनडे की टॉप दो टीमें है भारत और ऑस्ट्रेलिया

अगर वनडे क्रिकेट के टॉप तीनों की बात करें तो इसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें शामिल हैं। भारत वनडे रैंकिंग में नंबर 1 और ऑस्ट्रेलिया इस सूची में नंबर-2 की टीम है। बता दें कि भारत के 5010 पॉइंट और ऑस्ट्रेलिया के 3572 पॉइंट है।

ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में है पुराने वनडे रिकॉर्ड

अगर दोनों टीमों के पुराने रिकॉर्ड की बात करें तो इसमें कंगारू टीम का पलड़ा काफी भारी नजर आता है। दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 143 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। पिछले मुकाबलों में कंगारू टीम का रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 143 में से 80 मैच जीते हैं, जबकि इस दौरान टीम इंडिया को 53 मैचों में जीत हासिल हुई है। वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 10 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है।

तीन मैचों की वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

बता दें की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से होने वाली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 मार्च और तीसरा मैच 22 मार्च को खेला जाएगा। मैच शुरु होने का समय दोपहर 1.30 बजे हैं, जबकि टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 1.00 बजे उछाला जाएगा।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन