• होम
  • खेल
  • चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल आज, दुबई में पहली बार IND vs AUS की भिड़ंत, हिसाब बराबर करने उतरेगा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल आज, दुबई में पहली बार IND vs AUS की भिड़ंत, हिसाब बराबर करने उतरेगा भारत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में आज चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा।

Rohit Sharma-Steve Smith
  • March 4, 2025 7:15 am Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में आज चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। यहां पहली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत देखने को मिलेगी। ICC टूर्नामेंट के नॉक आउट में दोनों टीमें 9 बार आमने सामने आ चुकी है, जहां दोनों को 4–4 मैचों में जीत मिली है। ऑस्ट्रेलिया भारत से आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ा था, जहां इंडियन टीम मुकाबला 6 विकेट से हार गई थी। आज भारत के पास हिसाब बराबर करने का शानदार मौका है।

ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

वनडे मैचों में देखें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 151 वनडे हुए हैं। इसमें से भारत 57 जबकि ऑस्ट्रेलिया 84 मैच जीत चुका है। दुबई स्टेडियम में दोनों टीमें पहली बार भिड़ रही हैं। भारत ने इस टूर्नामेंट के अपने तीनों मैच इसी मैदान पर खेले हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया ने तीनों मैच पाकिस्तान में।

दुबई में भारत का शानदार रिकॉर्ड

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम का ओवरऑल वनडे रिकॉर्ड काफी ज्यादा शानदार है। यहां पर भारतीय टीम ने 9 वनडे मैच खेले हैं और एक में भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है। 8 मुकाबलों में तो टीम इंडिया को जीत मिली है, वहीं एक मैच टाई रहा है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल(उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा/वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ट्रैविस हेड, जैक फ्रेजर मैगर्क या कूपर कोनोली,ग्लेन मैक्सवेल, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, बेन ड्वारशस, तनवीर संघा और एडम जम्पा।