नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एक बार फिर किरकिरी हो गई। यहां की एक स्टार महिला क्रिकेटर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद से पीसीबी सलावों के घेरे में आ गया है।
वर्ल्ड कप में बाबर आजम की कप्तानी वाली क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार फैंस के निशाने पर है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ (Bismah Maroof) ने पीसीबी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम को आयरलैंड के खिलाफ एक घरेलू सीरीज खेलनी है और मारूफ द्वारा दिए बयान ने सबको चौंका दिया है।
बता दें कि पिछले कुछ वर्षों से महिला क्रिकेट फैंस के बीच में काफी लोकप्रिय हो गया है। जिसके चलते कई देशों के क्रिकेट बोर्ड ने महिला क्रिकेटरों का वेतन पुरुष क्रिकेटरों के बराबर करने का ऐलान किया है। वहीं भारत और न्यूजीलैंड तो इस पर ऐतिहासिक फैसला ले चुके हैं। लेकिन पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ ने पीसीबी पर यह गंभीर आरोप लगाए हैं कि पिछले 8 साल से उनका वेतन नहीं बढ़ाया गया है।
पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम की कप्तान फारूफ ने लाहौर में हो रही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, ‘ हमें लगता है महिला क्रिकेट टीम बहुत ज्यादा मेहनत करती है। लेकिन इसमें भी कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान महिला क्रिकेट को अभी भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों की बराबरी करने में अभी काफी तरक्की करनी है। ‘ मारूफ ने ये भी बताया कि पीसीबी ने महिला क्रिकेटरों को कुछ इनाम जरूर दिया है और साथ ही अच्छी कोचिंग सुविधा भी थमाई है। लेकिन अभी तक वेतन में इजाफा नहीं हुआ है जो उनको और उनकी टीम को खटक रहा है।