नई दिल्ली: पेरिस पैरालंपिक में पैरा एथलीटों का खूब प्रदर्शन देखने को मिला. इस पैरालंपिक में भारत ने अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. भारतीय पैरा एथलीटों ने 7 स्वर्ण पदकों के अलावा 9 रजत पदक और 13 कांस्य पदक जीते. इस तरह भारतीय खिलाड़ियों ने 29 पदक जीतकर इतिहास रच दिया. पदक तालिका में भारत 18वें स्थान पर रहा.
यह पैरालंपिक्स इतिहास में भारत का बेस्ट परफॉर्मेंस है. इससे पहले भारत ने टोक्यो पैरालंपिक्स में 20 मेडल जीते थे. जिसमें 3 गोल्ड मेडल के अलावा 7 सिल्वर मेडल और 10 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. बहरहाल, पेरिस पैरालंपिक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, इस मेगा इवेंट में दोनों पति-पत्नी ने गोल्ड मेडल जीता. इसके बाद दोनों जोड़ों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. जीत के बाद दोनों जोड़े खुशी से उछल पड़े. लेकिन इन दोनों जोड़ियों की कहानी बेहद प्रेरणादायक है.
वहीं दोनों जोड़ों के पास अपने पैर नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने स्वर्ण पदक जीता। इन दोनों जोड़ियों ने अपनी कमजोरियों को आड़े नहीं आने दिया. अब फैंस लगातार सोशल मीडिया पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. पेरिस पैरालिंपिक में चीन ने सबसे ज्यादा मेडल जीते. चीनी खिलाड़ियों ने 94 स्वर्ण पदकों के अलावा 76 रजत पदक और 50 कांस्य पदक जीते.
इस तरह चीनी खिलाड़ियों ने कुल 220 पदकों पर कब्जा जमाया. वहीं, इसके बाद ग्रेट ब्रिटेन दूसरे स्थान पर रहा। ग्रेट ब्रिटेन ने 49 स्वर्ण पदकों के अलावा 44 रजत और 31 कांस्य पदक जीते. ग्रेट ब्रिटेन ने कुल 124 पदक जीते। इस लिस्ट में टॉप-5 देशों की बात करें तो चीन के अलावा ग्रेट ब्रिटेन, संयुक्त राज्य अमेरिका, नीदरलैंड और ब्राजील का नाम शामिल है.