नई दिल्ली। इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम में भारतीय पहलवान शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अब इसी कड़ी में भारतीय स्टार रेसलर दीपक पूनिया ने फाइनल मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तानी पहलवान को हरा कर अपना पहला गोल्ड जीता है। पूनिया की इस उपलब्धि के लिए देश के पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने उनको बधाई और भविष्य के खेलों के लिए शुभकामनाए दी है।
पीएम ने दी बधाई
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘हमारे अपने पहलवान दीपक पुनिया द्वारा शानदार खेल प्रदर्शन पर गर्व महसूस हो रहा है। वह भारत का गौरव हैं और उन्होंने भारत को कई बार सम्मान के मौके दिए हैं। उनके गोल्ड मेडल जीतने से हर भारतीय उत्साहित है। उन्हें आगामी सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’
राष्ट्रपति मुर्मू ने कही ये बात
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि, ‘हमारे युवा पहलवान दीपक पुनिया को कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल जीतने के लिए बधाई। खेल के दौरान आपके अंदर आत्मविश्वास और सकारात्मक मानसिकता देखने को मिल रहा था। आप देश के लिए बहुत खुशी और गौरव लेकर आए हैं।’
पाकिस्तानी रेसलर को दी पटकनी
कॉमनवेल्थ के फाइनल में दीपक का मैच पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम से था। दीपक ने फ्रीस्टाइल 86 किग्रा भारवर्ग में पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को हराकर गोल्ड मेडल हासिल की। विरोधी पहलवान के खिलाफ पूनिया का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। दीपक ने पाकिस्तानी पहलवान को धूल चटाते हुए यह मुकाबला 3-0 से अपने नाम कर लिया। बता दें कि इनाम ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के एडवर्ड लेसिंग को 5-3 से हराया था। पूनिया के पदक जीतने के पहले अंशू मलिक ने सिल्वर, बजरंग पूनिया ने गोल्ड और साक्षी मलिक ने भी गोल्ड जीत कर भारत की शान बढ़ाई थी।
भारतीय पहलवानों का रहा बोलबाला
बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स के 8वें दिन भारतीय रेसलरों ने मेडल की बारिश कर दी। भारतीय दल के 4 रेसलर फाइनल में उतरे, जिनमें से तीन पहलवान गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहे जबकि एक रेसलर ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। और इसमें हैरत करने वाली बात ये है कि भारत के तीनों गोल्ड सिर्फ एक घंटे में आए। अब इसी के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स भारत के कुल 9 गोल्ड हो गए हैं। वहीं भारतीय पहलवान दीपक पूनिया ने पाकिस्तानी रेसलर को हराकर गोल्ड जीता।
Bajrang Punia: CWG 2022 में छाए बजरंग पूनिया, कॉमनवेल्थ में जीता लगातार दूसरा गोल्ड