• होम
  • खेल
  • डेविड मिलर ने रचा इतिहास, टी-20 में 500 छक्के लगाने वाले पहले पहले बने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी

डेविड मिलर ने रचा इतिहास, टी-20 में 500 छक्के लगाने वाले पहले पहले बने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर ने टी-20 क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है। मिलर ने अब तक 518 टी-20 मैचों में 500 छक्के लगाए हैं, जबकि डिविलियर्स 340 मैचों में 436 छक्के ही लगा सके थे। अब टीम को क्वालीफायर-2 में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाने का मौका मिलेगा।

David Miller created history, South African
inkhbar News
  • February 6, 2025 9:34 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर ने टी-20 क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है। SA20 लीग में खेलते हुए उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 500 छक्के पूरे करने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया। दिलचस्प बात यह है कि यह उपलब्धि दिग्गज एबी डिविलियर्स भी अपने करियर में हासिल नहीं कर पाए थे।

मिलर ने अब तक 518 टी-20 मैचों में 500 छक्के लगाए हैं, जबकि डिविलियर्स 340 मैचों में 436 छक्के ही लगा सके थे। इस ऐतिहासिक मुकाम को हासिल करने वाले मिलर दुनिया के 10वें क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले क्रिस गेल, रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल जैसे बल्लेबाज यह कारनामा कर चुके हैं।

टी-20 टॉप 5 खिलाड़ी

1. डेविड मिलर – 518 मैच, 500 छक्के
2. एबी डिविलियर्स – 340 मैच, 436 छक्के
3. क्विंटन डी कॉक – 379 मैच, 432 छक्के
4. फाफ डु प्लेसिस – 403 मैच, 416 छक्के
5. रिली रोसॉव – 367 मैच, 382 छक्के

पार्ल रॉयल्स की हार

डेविड मिलर की कप्तानी वाली पार्ल रॉयल्स को SA20 लीग के क्वालीफायर-1 मुकाबले में MI केपटाउन के खिलाफ 39 रन से हार का सामना करना पड़ा। अब टीम को क्वालीफायर-2 में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाने का मौका मिलेगा। SA20 लीग का फाइनल मुकाबला 8 फरवरी को खेला जाएगा।

 

क्वालीफायर-1 में खेलने वाली टीमें

पार्ल रॉयल्स की प्लेइंग XI

लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, मिशेल ओवेन, रुबिन हरमन, एंडिले फेहलुकवायो, डुनिथ वेललेज, डेविड मिलर (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दयान गैलीम, ब्योर्न फोर्टुइन, मुजीब उर रहमान, क्वेना मफाका

MI केपटाउन की प्लेइंग XI

रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रासी वान डेर डुसेन, रीजा हेंड्रिक्स, सेदिकुल्लाह अटल, डेवाल्ड ब्रेविस, डेलानो पोटगीटर, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, राशिद खान (कप्तान), कैगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन ने महाकुंभ में लाल साड़ी में कराया फोटोशूट, भारी बवाल