anji Trophy 2024-25: रणजी ट्रॉफी के मैचों में CSK के खिलाड़ियों ने कहर बरपाया हुआ है. अब 18 साल के युवा बल्लेबाज ने जोरदार शतक जड़ दिया है.
नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी इस समय चर्चा में बनी हुई है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ प्रमुख खिलाड़ी अपने वापसी मैचों में प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। जैसे कि रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, और यशस्वी जायसवाल ने अपनी-अपनी टीम के लिए बड़ा स्कोर नहीं किया। लेकिन वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले रवींद्र जडेजा और खलील अहमद ने गेंदबाजी में अपनी धाक जमाई, और अब शेख रशीद और आंद्रे सिद्धार्थ ने शतक जड़कर सबका ध्यान आकर्षित किया है।
तमिलनाडु और चंडीगढ़ के बीच चल रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में, 18 वर्षीय आंद्रे सिद्धार्थ ने छठे क्रम पर बैटिंग करते हुए शानदार शतक जमाया। तमिलनाडु की टीम 126 रन पर चार विकेट खो चुकी थी, तब सिद्धार्थ ने आकर 143 गेंदों में 106 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं, आंध्र और पुडुचेरी के बीच मुकाबले में CSK के शेख रशीद ने अपनी धीमी लेकिन स्थिर पारी से आंध्रा को संकट में आने से बचाया। उन्होंने 248 गेंदों में 105 रन बनाये, जिसमें केवल 7 चौके थे। उनकी पारी के दम पर आंध्रा की टीम पहले दिन स्टंप्स तक 245 रन बना पाई, जबकि 7 विकेट खो चुकी थी।
शेख रशीद और आंद्रे सिद्धार्थ दोनों को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा गया था। CSK ने ही इन दोनों खिलाड़ियों पर बोली लगाई और उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। इससे पहले रवींद्र जडेजा ने सौराष्ट्र के लिए और खलील अहमद ने राजस्थान के लिए अपनी शानदार गेंदबाजी से 5-5 विकेट लिए थे। CSK के खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ अपनी टीम बल्कि भारतीय क्रिकेट को भी गर्व महसूस करवा रहे हैं।
Read Also: युजवेंद्र चहल किससे कर रहे थे वीडियो कॉल? नई तस्वीरों ने बढ़ाई हलचल