नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। पहला टेस्ट मैच चेन्नई में और दूसरा 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। लेकिन इस सीरीज को लेकर फैंस बीसीसीआई (BCCI) से खासा नाराज हैं।
हाल ही में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा ने विवाद खड़ा कर दिया है। इस हिंसा की वजह से भारतीय फैंस ने बांग्लादेश के खिलाफ क्रिकेट मैच रद्द करने की मांग की है। उनका मानना है कि जब एक देश में धार्मिक हिंसा हो रही हो, तो भारत को उस देश के साथ क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए।
फैंस सोशल मीडिया पर बीसीसीआई के खिलाफ जमकर गुस्सा जता रहे हैं। उनका कहना है कि बीसीसीआई को हिंदुओं की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा है। फैंस ने बीसीसीआई पर आरोप लगाया है कि वह बांग्लादेश में हो रही हिंसा को नजरअंदाज कर रहा है और इस कारण भारत-बांग्लादेश सीरीज को रद्द नहीं कर रहा है।
कुछ फैंस का कहना है कि क्रिकेट उनकी पसंदीदा खेल है, लेकिन बांग्लादेश में धार्मिक हिंसा की वजह से वे इस सीरीज को नहीं देखेंगे। उनका मानना है कि जिस देश में एक धर्म के खिलाफ हिंसा हो रही हो, वहां के क्रिकेट मैच का समर्थन नहीं किया जाना चाहिए।
#BoycottBangladeshMatch #IndiavsBangladesh@BCCI #BCCI #cricket #BoycottBangladesh
We love Cricket but we are not Interested to Watch India vs Bangladesh when the Country is Targetting Hindus and Killing them!@BCCI should step up and cancel the Series
When you can take a Stand against Pakistan, why cant same be done for Bangladesh.
— प्रमोद कुमार (@pg28777) September 9, 2024
बंग्लादेश से मैच नही खेलेंगे तो क्या देश देश की इकोनॉमी डूब जायेगी और देश भूखे मर जायेगा क्या?
बांग्लादेशी हिंदुओ के दर्द का किसी को अहसास नही?
ये पागलपन क्यों? pic.twitter.com/t8FR7Viyvs
— Deep (@TheKalchakra) September 7, 2024
We love Cricket but we are not Interested to Watch India vs Bangladesh when the Country is Targetting Hindus and Killing them!@BCCI should step up and cancel the Series
When you can take a Stand against Pakistan, why cant same be done for Bangladesh pic.twitter.com/gbcY2gFElM
— The Jaipur Dialogues (@JaipurDialogues) September 8, 2024
बीसीसीआई ने अभी तक इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। फैंस की प्रतिक्रियाओं और सोशल मीडिया पर बढ़ते विरोध को देखते हुए बीसीसीआई को इस मुद्दे पर जल्द निर्णय लेना होगा।
फैंस का यह विरोध बताता है कि खेल और राजनीति का मेल किस तरह से दर्शकों की भावनाओं को प्रभावित कर सकता है। इस स्थिति में, यह देखना होगा कि बीसीसीआई इस विवाद को कैसे संभालता है और क्या भारत-बांग्लादेश सीरीज अपनी तय तारीखों पर खेली जाएगी या नहीं।
ये भी पढ़ें: 29 सितंबर को BCCI में चुनाव, जानिए जय शाह के बाद कौन बन सकता है सचिव
ये भी पढ़ें:ये बड़ी टीमें 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से रहेंगी बाहर, फैंस को लगेगा बड़ा झटका