नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेले गए 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने बड़ी जीत हासिल की है।
यू तो बुमराह बेहद शांत दिखते हैं। वह मैच के दौरान बिल्कुल भी आक्रामक दिखाई नहीं देते। फिर भी जब उनके हाथ में गेंद थमाई जाती है तो वह मैच का नतीजा बदल कर रख देते हैं। दुनियाभर के दिग्गज बल्लेबाज उनका सामना करने से डरते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और जसप्रीत बुमराह (19/6) के करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस की बदौलत इंग्लैंड को 25.2 ओवर में 110 रनों पर रोक दिया। यह अंग्रेजों का भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर है। इसी के साथ बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ एक वनडे मैच में सबसे किफायती गेंदबाजी करने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं। यह रिकॉर्ड तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के पास था। जिन्होंने 19 साल पहले 2003 वर्ल्डकप में इंग्लैंड के खिलाफ 23 रन देकर 6 विकेट हासिल किया था।
बुमराह की इस बेहतरीन पारी के बाद लोगों को एक पुराना किस्सा याद है। बात साल 2014 की है। उस समय पार्थिव पटेल IPL में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा थे। RCB को एक दमदार फास्ट बॉलर की जरूरत थी। उस समय पार्थिव ने विराट कोहली के सामने बुमराह के नाम का जिक्र किया था। उस समय बुमराह को गुजरात की ओर से खेलते थे। लेकिन, कोहली उनसे कुछ खास प्रभावित नहीं थे। विराट कोहली ने पार्थिव से कहा-छोड़ो न यार। ये बुमराह-वुमराह क्या करेगा?
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया