• होम
  • खेल
  • चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में ‘बुलेट थ्रो’ से मचाया धमाल, बेस्ट फील्डर का मेडल जीतकर बना हीरो!

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में ‘बुलेट थ्रो’ से मचाया धमाल, बेस्ट फील्डर का मेडल जीतकर बना हीरो!

India wins champions trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के हर मैच के बाद सबसे बेहतरीन फील्डिंग के लिए एक मेडल टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में दिया जाता है. फाइनल के बाद भी ये अवार्ड दिया गया.

Indian Cricket Team
  • March 10, 2025 4:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारतीय टीम ने हर मैच के बाद अपने सर्वश्रेष्ठ फील्डर को मेडल देकर सम्मानित करने की परंपरा अपनाई। इस कड़ी में फाइनल मुकाबले के बाद भी एक खिलाड़ी को यह पुरस्कार दिया गया। भारतीय टीम के फील्डिंग कोच ने इस पहल की सराहना करते हुए विजेता खिलाड़ी की जमकर तारीफ की।

रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भी यह मेडल दिया गया। भारतीय फील्डिंग कोच टी दिलीप ने इस बार के विजेता की घोषणा से पहले कप्तान रोहित शर्मा की भी सराहना की और उन्हें भी इस पुरस्कार के लिए एक मजबूत दावेदार बताया। इसके अलावा, उन्होंने स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की भी प्रशंसा की।

रवींद्र जडेजा बने सर्वश्रेष्ठ फील्डर

आखिरकार, बेस्ट फील्डिंग मेडल का सम्मान रवींद्र जडेजा को मिला। फील्डिंग कोच टी दिलीप ने जडेजा की शानदार फील्डिंग की तारीफ करते हुए उन्हें मेडल पहनाया। जडेजा ने भी इस सम्मान को पाकर खुशी जताई और दिलीप को गले लगा लिया। कोच ने खासतौर पर जडेजा के तेज मूवमेंट और सटीक थ्रो की प्रशंसा की, जिससे उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन फील्डिंग का प्रदर्शन किया।

फाइनल मुकाबले में छूटे कई कैच

हालांकि, फाइनल मैच में भारतीय टीम की फील्डिंग पूरी तरह से परफेक्ट नहीं रही। मैच के दौरान कई कैच छूटे, जिसमें प्रमुख रूप से मोहम्मद शमी से उनकी ही गेंद पर कैच छूट गया। इसके अलावा, श्रेयस अय्यर भी एक अहम कैच नहीं पकड़ सके। कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल से भी मौके हाथ से फिसले। हालांकि, इन गलतियों के बावजूद भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में जीत हासिल की।

भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती

भारतीय टीम ने इस ऐतिहासिक फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत ने तीसरी बार यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीता। इससे पहले टीम ने 2002 (श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता) और 2013 में यह खिताब जीता था। यह भारतीय क्रिकेट इतिहास की 7वीं आईसीसी ट्रॉफी भी बनी, जो इस टीम की निरंतरता और विश्व क्रिकेट में दबदबे को दर्शाती है।

Read Also: जुलूस निकाला कैसे, मुस्लिम एरिया में क्यों घुसे? भारत की जीत पर महू में आग लगाकर मौलाना बोला- इधर आओगे तो बचोगे नहीं