चैंपियंस ट्रॉफी 2025: पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, PCB के दावों की खुली पोल

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर BCCI और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच तकरार अभी तक जारी है। बता दें गुरुवार को PCB के सूत्रों ने दावा किया था कि भारत ने टूर्नामेंट के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर सहमति जताई है, जिसमें भारतीय टीम के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे। हालांकि शुक्रवार […]

Advertisement
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, PCB के दावों की खुली पोल
  • November 9, 2024 8:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर BCCI और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच तकरार अभी तक जारी है। बता दें गुरुवार को PCB के सूत्रों ने दावा किया था कि भारत ने टूर्नामेंट के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर सहमति जताई है, जिसमें भारतीय टीम के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे। हालांकि शुक्रवार को बीसीसीआई के सूत्रों ने इस दावे का खारिज करते हुए बताया कि भारत ने पहले ही साफ़ कर दिया है कि वे पाकिस्तान का दौरा नहीं करेंगे। इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दुविधा में है और PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने दावा किया कि उन्हें BCCI से इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।

हाइब्रिड मॉडल पर चर्चा

गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नकवी ने शुक्रवार को कहा, अब तक हमसे किसी ने ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर चर्चा नहीं की है और ना ही हम इस पर बात करने के लिए तैयार हैं। आगे उन्होंने कहा हम लगातार संयम बरत रहे हैं, लेकिन हर बार हमसे इसी की उम्मीद नहीं की जा सकती। अगर हमें लिखित रूप में कोई प्रस्ताव मिलता है, तो इसे अपनी सरकार तक पहुंचाएंगे और वही इस पर फैसला लेगी।”

 Champions Trophy 2025

BCCI ने प्रस्ताव को ठुकराया

PCB ने भारत को सुझाव दिया था कि वह दिल्ली या चंडीगढ़ में अपना बेस बनाए और मैच के दिन लाहौर आकर खेले। वहीं मैच के बाद अगले दिन लौट जाए, लेकिन BCCI ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। बता दें कि 2023 एशिया कप में भी इसी हाइब्रिड मॉडल का उपयोग हुआ था, जिसमें पाकिस्तान ने अपने मैच घरेलू मैदान पर और भारत ने अपने मैच श्रीलंका में खेले थे। भारत ने 2008 में मुंबई हमलों के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है, जिसके कारण दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है.

भारत सरकार का निर्णय

बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, भारतीय टीम का पाकिस्तान जाना या न जाना भारत सरकार का निर्णय है. वहीं मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारत का पाकिस्तान दौरा मुश्किल है। पीसीबी के अध्यक्ष नकवी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें BCCI से कोई औपचारिक संदेश नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें सूचना मिलेगी, वे इसकी जानकारी सभी के साथ शेयर करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बाकी सभी टीमें पाकिस्तान में खेलने के लिए तैयार हैं, और PCB अपने देश में टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर प्रतिबद्ध है।

Board Of Control for Cricket in India

इस मामले में ICC ने कहा कि वह किसी देश की सरकारी नीतियों में हस्तक्षेप नहीं करती। दिसंबर में BCCI सचिव जय शाह का ICC प्रमुख बनना तय है. अब देखना यह है कि यह विवाद कहां जाकर थमता है.

ये भी पढ़ें: तूफानी शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर, संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाए ये 5 बड़े रिकॉर्ड

Advertisement