चैपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है, जिसमें बहुत सी टीमों ने हिस्सा लिया है और इसमें पहली सात टीमों के मैच पाकिस्तान में हो रहे हैं। इस सीरिज की शुरुआत 8 फरवरी से होगी। न्यूजीलैंड की टीम बुधवार को पाकिस्तान पहुंची। यह टीम कल से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में प्रेक्टिस शुरु करेगी। हालांकि प्रेक्टिस से पहले पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थन जनता ने मार्च निकालने का आयोजन किया है
नई दिल्ली: चैपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है, जिसमें बहुत सी टीमों ने हिस्सा लिया है और इसमें पहली सात टीमों के मैच पाकिस्तान में हो रहे हैं। वहीं भारत टीम का मैच संयुक्त अरब अमीरात में होने वाला है. इस सीरिज की शुरुआत 8 फरवरी से होगी। वहीं इसी बीच सीरिज शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान में बवाल मच गया है, लेकिन क्यों आइए जानते है.
पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका इन तीनों टीमों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है। जिसके चलते न्यूजीलैंड की टीम बुधवार को पाकिस्तान पहुंची। यह टीम कल से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में प्रेक्टिस शुरु करेगी। हालांकि प्रेक्टिस से पहले खबर सामने आई है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थन जनता ने मार्च निकालने का आयोजन किया है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान फिलहाल जेल में बंद है. इस कारण पार्टी की और से तहरीक-ए-इंसाफ का ऐलान पहले ही किया चुका। इसके चलते पार्टी और इमरान खान का समर्थन करने वाले लोग 8 फरवरी को काला दिवस के रुप में मनाएगें ।
इस दिन लाहौर में मीनार-ए-पाकिस्तान पर विरोध प्रदर्शन का भी आयोजन किया जाएगा। इसलिए क्रिकेट टीमों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए है. लाहौर में सेना के जवान तैनात कर दिया गया है. अब देखना ये होगा कि प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामों में कोई चूक न होगा, वरना परिस्थिती विकराल रूप ले सकती है.
ये भी पढ़ें: डेविड मिलर ने रचा इतिहास, टी-20 में 500 छक्के लगाने वाले पहले पहले बने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी