ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पर कब्जा कर भारत विजेता बनकर जश्न मना रहा है लेकिन मेजबान पाकिस्तान न सिर्फ अपने देश में लोगों के गुस्से का शिकार हो रहा है बल्कि घनघोर बेइज्जती बर्दाश्त करने को बेबस है. समापन समारोह में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के किसी भी अधिकारी को मंच पर नहीं बुलाया गया जिसको लेकर मेजबान परेशान है.
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पर कब्जा कर भारत विजेता बना है. पूरे देश में जश्न मन रहा है लेकिन मेजबान पाकिस्तान को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है. समापन समारोह में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के किसी भी अधिकारी को मंच पर नहीं बुलाया गया. PCB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और टूर्नामेंट के निदेशक सुमैर अहमद को मंच पर आमंत्रित नहीं किया गया. PCB अध्यक्ष और पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी किन्हीं वजहों से दुबई नहीं जा पाए थे. CEO को पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने भेजा गया था लेकिन उनको मंच पर बुलाया ही नहीं गया.
अवार्ड समारोह के मंच पर सिर्फ आईसीसी अध्यक्ष जय शाह, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव देवाजीत सैकिया ही दिखाई दिये. इन्होंने ने ही खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और जैकेट दिए.ऐसा नहीं था कि मंच पर दूसरे देशों के खिलाड़ी या अधिकारी मौजूद नहीं थे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच भी मौजूद थे, लेकिन PCB के सीईओ को मंच पर नहीं बुलाया गया.
अब कहा जा रहा है कि शायद संचालन करने वाले को यह बात पता न हो की पीसीबी के सीईओ आये हुए हैं. ठीक से कम्युनिकेशन नहीं हो पाया लेकिन यह बात गले नहीं उतर रही है कि ऐसे समारोह में मेजबान को ही कोई भूल जाए. कहा जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस मामले को ICC के सामने उठाएगा. पाकिस्तान, जो इस टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान था, उसे मंच पर नहीं बुलाया गया वास्तव में बेइज्जती की बात है.
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी इस मुद्दे पर नाराजगी जताई है. उन्होंने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह कह रहे हैं कि मंच पर पाकिस्तान की मौजदूगी नहीं दिखी. यह देखकर बहुत बुरा लगा, ऐसा नहीं होना चाहिए था.
This is literally beyond my understanding.
How can this be done???#championstrophy2025 pic.twitter.com/CPIUgevFj9— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) March 9, 2025
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद पीसीबी को टूर्नामेंट के लिए हाईब्रिड मॉडल चुनना पड़ा यानी कि भारत ने दूसरे देश में अपने सारे मैच खेले. इसके तहत भारत के मैच दुबई में आयोजित किए गए. न्यूजीलैंड के साथ फाइनल भी भारत ने दुबई में खेला और जीता. पाकिस्तान न सिर्फ टूर्नामेंट और उसके तहत आयोजित मैच हारा बल्कि कई जगहों पर उसकी भारी बेइज्जती हुई है. इसको लेकर पाकिस्तानियों में गुस्सा स्वभाविक है.
ये भी पढ़ें-
चैंपियंस ट्रॉफी जीते कोहली ने छुए मोहम्मद शमी की मां के पैर, देखें फोटो
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत के बाद जश्न में डूबा पूरा देश, देखें वीडियो