Advertisement

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान ने स्वीकार कर ली हार, इन शर्तों के साथ हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मामले में अब नई खबर आ रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार हो गया है. लेकिन उसने आईसीसी के सामने कुछ शर्ते रखी हैं. हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत और पाकिस्तानी टीम किसी तीसरे देश में मैच खेलेगी.

Advertisement
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान ने स्वीकार कर ली हार, इन शर्तों के साथ हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार
  • November 30, 2024 8:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर नई बात सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार हो गया है. लेकिन उसने आईसीसी के सामने कुछ शर्ते रखी हैं. हालांकि इसकी अभी तक ऑफिशियल जानकारी नहीं मिल सकी है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को अंतिम फैसला रविवार की सुबह तक आ सकता है.

टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था. इसके बाद विवाद शुरू हुआ. पाकिस्तान अब हाइब्रिड मॉडल की तरफ बढ़ रहा है.  खबरों अनुसार पीसीबी ने आईसीसी के सामने दो शर्तें रखी हैं. उसने कहा है कि  2031 तक अगर भारत में कोई बी टूर्नामेंट होता है तो उसके लिए भी हाइब्रिड मॉडल लागू होना चाहिए.

पीसीबी की पहली शर्त

हाइब्रिड मॉडल के लिए पीसीबी ने दो शर्तें रखी हैं. पहली शर्त भारत को लेकर है. रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी का कहना है कि वह 2031 तक आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट्स के लिए भारत नहीं जाएगी. पीसीबी ने कहा है कि अगर भारत में आईसीसी के किसी टूर्नामेंट का आयोजन होता है तो उसके लिए भी हाइब्रिड मॉडल लागू होना चाहिए.

इंडिया टीम कहां खेलेगी अपने मैच

दुबई में भारतीय टीम अपने मैच खेल सकती हैं. इसको लेकर पीसीबी ने यूएई बोर्ड से बातचीत भी की हैं. आईसीसी पाकिस्तान को इसके लिए और फंड दे सकता है. उसने पहले ही मेजबानी के लिए काफी पैसा दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने स्टेडियम्स पर काफी पैसा खर्च कर दिया है. उसे नए सिरे से तैयार करवाया है लेकिन अब उसे अपना फैसला बदलना पड़ रहा है.

Read Also : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025: पाकिस्तान के पास हाइब्रिड मॉडल के आलावा कोई विकल्प नहीं

Advertisement