नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिस पर उन्होंने अपने चोट के बारे में बताया। टीम इंडिया को अगला इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है, जो की एक नॉकआउट मैच है। ए़डिलेड ओवल मैदान में होने वाले इस मुकाबले से पहले रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
बता दें कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज एंव कप्तान रोहित शर्मा सेमीफाइनल मुकाबले से पहले एडिलेड में नेट प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी दौरान एक शॉर्ट पिच गेंद तेज उछाल लेते हुए उनकी दाई बांह पर लगी और वो अभ्यास छोड़ कर चले गए। हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने दोबारा प्रैक्टिस शुरु की।
टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा से जब उनके चोट की गंभीरता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘ कल अभ्यास के दौरान जरूर मुझे गेंद लगी थी लेकिन फिलहाल सब कुछ ठीक है। अभी मै अच्छा महसूस कर रहा हूं। ‘
रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। अब टीम का सामना इंग्लैंड से होना है। दोनों टीमें फाइनल में पहुंचने के लिए एडिलेड ओवल मैदान में एक दूसरे से भिड़ने वाली हैं।
रोहित ने एडिलेड मैदान पर बात करते हुए कहा कि, ‘ अलग-अलग मैदान पर खेलना ही ऑस्ट्रेलिया में अपने आप में एक चुनौती है। दुबई का हर मैदान करीब एक जैसा होता है एडिलेड की बाउंड्री छोटी है तो मेलबर्न की बड़ी। ‘
PAK vs NZ: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबला आज, जानिए किसका पलड़ा है भारी?