IND vs AUS: धोनी को पीछे छोड़ कप्तान रोहित रचेंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के पहले कप्तान

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका है, अगर वो तीसरे टेस्ट को जीत जाते हैं तो वो पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ देंगे।

शुरुआती 5 टेस्ट जीतकर रचेंगे इतिहास

दरअसल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक अपने करियर के शुरुआती 4 टेस्ट मैच जीते हैं। वहीं ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे कप्तान हैं। बता दें कि इससे पहले भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने अपने टेस्ट करियर के शुरुआत 4 मैच जीते हैं। अगर रोहित शर्मा इंदौर का टेस्ट जीत जाते हैं तो वो शुरुआती 5 टेस्ट जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन जाएंगे। 50 सालों के टेस्ट इतिहास में ऐसा अब तक किसी ने नहीं किया है।

तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनेगा भारत

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय टी-20 और वनडे में दुनिया की नंबर-1 टीम है। अगर भारत इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाले पांच दिवसीय टेस्ट मुकाबले को जीत जाता है तो टीम टेस्ट श्रृंखला में भी दुनिया की नंबर-1 टीम बन जाएगी। इसी के साथ भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पहली बार दुनिया की नंबर-1 टीम हो जाएगी।

मैच जीतते ही सीरीज भी करेंगे अपने नाम

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहला मैच नागपुर में खेला गया था, जिसको भारत ने 1 पारी और 132 रनों से जीता था। वहीं दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस टीम इंडिया ने 6 विकेट से अपने नाम किया है। इस तरह सीरीज में कप्तान रोहित 2-0 की बढ़त बनाए हुए हैं, वहीं तीसरे मैच को जीतकर वो सीरीज को अपने नाम करना चाहेंगे।

IND vs AUS: इंदौर टेस्ट जीतते ही भारत रचेगा इतिहास, अपने नाम दर्ज करेगा ये महारिकॉर्ड

Latest news