September 19, 2024
  • होम
  • IND vs AUS: मैच हारने के बाद कप्तान रोहित ने दिया बयान, चेन्नई की पिच पर निकाली भड़ास

IND vs AUS: मैच हारने के बाद कप्तान रोहित ने दिया बयान, चेन्नई की पिच पर निकाली भड़ास

नई दिल्ली। तीन मैचों की वनडे सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है। पहला मुकाबला हारने के बाद स्मिथ की टीम ने शानदार वापसी की और अंतिम दो मुकाबले को जीतकर श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम किया। तीसरा वनडे हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। वो चेन्नई की पिच पर भड़के हुए नजर आए।

दूसरी पारी में बदला पिच का मिजाज

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा चेन्नई की पिच पर भड़के हुए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद एक बड़ा बयान दिया है, इसमें उन्होंने चेन्नई की पिच को टीम के हार का जिम्मेदार बताया है। रोहित शर्मा ने बताया कि जब दूसरी पारी के बल्लेबाजी का समय आया तो, पिच का मिजाज बदल चुका था।

स्पिनर्स को मिली काफी मदद

रोहित ने कहा कि, ‘ चेन्नई की पिच पर 269 का टारगेट कुछ ज्यादा नहीं था। लेकिन इसके बावजूद जब भारतीय टीम दूसरे हाफ में बल्लेबाजी करने उतरी तो विकेट काफी चैलेंजिंग हो चुकी थी। ‘ बता दें कि दूसरे हॉफ में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स को चेन्नई की पिच से जबरदस्त मदद मिल रही थी। जहां लेग स्पिनर एडम जांपा ने 4 विकेट चटकाए, वहीं लेफ्ट आर्म स्पिनर एश्टन एगर को भी 2 सफलता मिली। इन दोनों की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने निर्णायक मुकाबला 21 रनों से जीत लिया।

21 रनों से जीती ऑस्ट्रेलिया टीम

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था और भारत को गेंदबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने स्कोर बोर्ड पर 269 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया, वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 248 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में कंगारू टीम ने 21 रनों से जीत दर्ज की।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन