October 13, 2024
HTML tutorial
Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs ZIM: चौथे T20 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव, ये गेंदबाज कर सकता है डेब्यू
IND vs ZIM: चौथे T20 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव, ये गेंदबाज कर सकता है डेब्यू

IND vs ZIM: चौथे T20 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव, ये गेंदबाज कर सकता है डेब्यू

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : July 13, 2024, 9:35 am IST
  • Google News

नई दिल्ली: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का चौथा मैच आज यानी शनिवार 13 जुलाई को खेला जाएगा. सीरीज में 2-1 से आगे चल रही टीम इंडिया चौथे मैच में बदली हुई नजर आ सकती है. कप्तान शुभमन गिल ने अब तक खेले गए तीनों मैचों की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किए हैं। ऐसे में उम्मीद है कि आज चौथे T20 में भी तुषार देशपांडे के तौर पर टीम की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव हो सकता है.

ये कर सकते हैं डेब्यू

तुषार देशपांडे जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के चौथे T20 में डेब्यू कर सकते हैं. इस सीरीज में अब तक अभिषेक शर्मा और रियान पराग जैसे खिलाड़ी अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके हैं. IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले तुषार देशपांडे भी इस सीरीज के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रख सकते हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या शुबमन गिल चौथे T20 की प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेंगे या नहीं. चौथे T20 में आवेश खान या खलील अहमद की जगह तुषार देशपांडे को टीम में शामिल किया जा सकता है. खलील पहले मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. लेकिन अब खलील अहमद की जगह तुषार देशपांडे अपना डेब्यू मैच खेल सकते हैं.

तुषार को IPL 2024 में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया में शामिल किया गया था. चेन्नई के तेज गेंदबाज ने सीजन के 13 मैचों में 24.94 की औसत से 17 विकेट लिए थे।

टीम इंडिया का स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, अवेश खान, तुषार देशपांडे.

जिम्बाब्वे का स्क्वॉड

सिकंदर रजा (कप्तान), तदिवानाशे मारुमनी, ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल, इनोसेंट कैया, क्लाइव मैंडे (विकेटकीपर), ल्यूक जोंगवे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजारबानी, ब्रैंडन मावुता, तेंडाई चतारा, फराज अकरम, डायोन मायर्स,अंतुम नकवी।

Also read…

Anant Radhika Wedding: 73 साल की उम्र में ठुमके लगाए रजनीकांत, देखिए कैसे अकेले ही लूट ली महफिल

Tags

विज्ञापन
HTML tutorial
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन