September 13, 2024
  • होम
  • पेरिस ओलंपिक में भारत को बड़ा झटका, विनेश फोगाट नहीं खेलेंगी फाइनल!

पेरिस ओलंपिक में भारत को बड़ा झटका, विनेश फोगाट नहीं खेलेंगी फाइनल!

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : August 7, 2024, 1:26 pm IST

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में भारत को बड़ा झटका लगा है जिसमें महिला पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण स्वर्ण पदक मुकाबले से अयोग्य घोषित कर दिया गया है. अफसोस की बात है कि विनेश फोगाट को भारतीय दल की महिला कुश्ती 50 किलोग्राम वर्ग से बाहर किए जाने की खबर साझा की गई है. भारतीयों को विनेश से स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद थी और उन्हें आज देर रात अपना स्वर्ण मैच खेलना था, लेकिन अब उन्हें ‘अयोग्य’ घोषित कर दिया गया है. लेकिन आइये जानते हैं कि विनेश को ‘अयोग्य’ क्यों घोषित किया गया।

फाइनल मैच 8 अगस्त को खेला जाना था

विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण पेरिस ओलंपिक 2024 की कुश्ती प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया गया है. विनेश के अयोग्य घोषित होने के बाद यह साफ हो गया कि वह अब स्वर्ण पदक का मुकाबला नहीं खेलेंगी. विनेश ने शानदार प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लिया. विनेश के अयोग्य ठहराए जाने से करोड़ों भारतीयों का दिल टूट गया होगा. शानदार प्रदर्शन करने वाली विनेश फोगाट से गोल्ड मेडल की पूरी उम्मीदें थीं. अब उनके डिसक्वालिफाई होने के बाद फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर गया. विनेश को दोपहर 12:30 बजे (08 अगस्त) फाइनल मैच खेलना था.

100 ग्राम अधिक वजन

फाइनल मुकाबले में विनेश का मुकाबला यूनाइटेड स्टेट्स की सारा एन हिल्डेब्रांट से होना था. बताया जा रहा है कि महज 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण विनेश को प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया गया है. वह 50 किलोग्राम भारवर्ग के फ्रीस्टाइल में हिस्सा ले रही थीं.

P.M मोदी ने ट्वीट कर क्या कहा?

विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत की शान हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज का झटका दुख देता है. काश मैं जिस निराशा का अनुभव कर रहा हूँ उसे शब्द शब्दों में व्यक्त कर सकें. चुनौतियों का साहसपूर्वक सामना करना सदैव आपका स्वभाव रहा है. मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके पक्ष में हैं.

Also read…

NSE निफ्टी 300 अंकों की जोरदार बढ़त के साथ खुला, भारतीय शेयर बाजार में चारों तरफ हरियाली

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन