नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट को लेकर फैन्स काफी ज्यादा उत्साहित हैं. ऐसा माना जा रहा है कि यह सीजन अब तक का सबसे अलग सीजन होने जा रहा है. अभी जल्दी ही पहले फेज का शेड्यूल जारी किया गया है. अब आशा जताई जा रही कि जल्द ही दूसरे फेज का शेड्यूल जारी कर दिया जायेगा.
इसी बीच बीच आइपीएल ने अपने फैंस को एक बहुत बड़ी खुशखबरी दी है. अब आईपीएल के फैंस फ्री में मैच देखते हुए स्टेडियम जैसा आनंद ले सकते हैं. बीसीसीआई द्वारा देश के 50 शहरों में विशेष इंतेजाम किया गया है. आईपीएल ने अपने दर्शकों के लिए फैंस पार्क बना रहा है, जहां दर्शक मनोरंजन मैंचों के दौरान मनोरंजन करेंगे.
बीकानेर (राजस्थान)- 23 – 24 मार्च
मेरठ (उत्तर प्रदेश)- 23-24 मार्च
मेरठ (उत्तर प्रदेश)- 23-24 मार्च
वाराणसी (उत्तर प्रदेश)- 6-7 अप्रैल
मिदनापुर (पश्चिम बंगाल)- 23 – 24 मार्च
मदुरई (तमिलनाडु)- 22 – 23 मार्च
सोलापुर (महाराष्ट्र)- 23 – 24 मार्च
नागपुर (महाराष्ट्र)- 6-7 अप्रैल
राजकोट (गुजरात)- 6-7 अप्रैल
कोयंबटूर (तमिलनाडु)- 30 – 31 मार्च
देहरादून (उत्तराखंड)- 6-7 अप्रैल
नाडियाड (गुजरात)- 30 – 31 मार्च
पटियाला (पंजाब)- 30 – 31 मार्च
निजामाबाद (तेलंगाना)- 30 – 31 मार्च
मैसूर (कर्नाटक)- 6-7 अप्रैल
जमशेदपुर (झारखंड)- 30 – 31 मार्च
देश भर के क्रिकेट फैंन्स को बीसीसीआई हमेशा एक दूसरे के करीब लाने का प्रयास करता रहा है. इसी को ध्यान में रखकर वह 2015 से लगातार फैन्स पार्कों का आयोजन करता रहा है. आईपीएल 2024 के पहले दो हफ्ते में 15 फैन्स पार्क 22 होंगे. जब 22 मार्च 2024 को आईपीएल के पहले ब्लॉकबस्टर मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स की रायल चैलेंजर बैंगलुरु से भिड़ंत होगी तो सीजन का पहला फैंन्स पार्क उसी दिन बनेगा.
इस फैंन्स पार्क का आयोजन तमिलनाडु के मदुरै जिले में किया जायेगा. बीसीसीआई इस बार देश के 11 राज्यों में फैंन्स पार्क लगाएगी. उन राज्यों में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तराखंड,महाराष्ट्र गुजरात, कर्नाटक, झारखंड, पंजाब कर्नाटक, और तेलंगाना का नाम शामिल है.