India Bangladesh Tour Postponed: कई अटकलों और दावों के बाद आखिरकार आधिकारिक तौर पर यह घोषणा कर दी गई है कि टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा स्थगित कर दिया गया है। भारतीय टीम को अगस्त महीने में वनडे और टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करना था, लेकिन अब यह सीरीज 13 महीने के लिए स्थगित कर दी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार 5 जुलाई को इसकी घोषणा की और कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर यह फैसला लिया गया है।
सीरीज स्थगित करने की वजह
बीसीसीआई ने शनिवार को एक प्रेस रिलीज में कहा कि दोनों क्रिकेट बोर्ड ने आपसी सहमति से यह फैसला लिया है। इसके तहत टीम इंडिया को 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करना था, लेकिन अब यह सीरीज अगस्त 2025 की जगह सितंबर 2026 में खेली जाएगी। इस फैसले की वजह दोनों क्रिकेट टीमों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शेड्यूल को बताया गया है। प्रेस रिलीज में बताया गया है कि सीरीज के नए शेड्यूल की घोषणा सही समय पर की जाएगी।
हालांकि पिछले कई हफ्तों से इस सीरीज के स्थगित होने की आशंकाएं जताई जा रही थीं और इसकी असली वजह दोनों देशों के रिश्तों में तनाव बताया जा रहा था। पिछले साल तख्तापलट के बाद से ही बांग्लादेश और भारत के रिश्तों में दरार बढ़ती जा रही है। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की हत्याओं के साथ-साथ वहां के नेताओं के भारत विरोधी बयानों के कारण लगातार टकराव की स्थिति बनी हुई थी। इसके कारण टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरे पर सवाल उठ रहे थे।
क्रिकेट इतिहास के वो बल्लेबाज, जिन्होंने टेस्ट-वनडे में लगाया दोहरा शतक, लिस्ट में सिर्फ एक विदेशी
रोहित-विराट का करना होगा इंतजार
वहीं इस सीरीज के स्थगित होने का मतलब है कि टीम इंडिया के फैंस को विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी का इंतजार करना होगा। टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके इन दोनों बल्लेबाजों को अब सिर्फ वनडे क्रिकेट में ही नजर आने का मौका मिलेगा। लेकिन इस सीरीज के स्थगित होने से इन दोनों को दोबारा मैदान पर लौटने में समय लगेगा। ये दोनों अक्टूबर-नवंबर से पहले वापसी नहीं कर पाएंगे, जब टीम इंडिया वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी।