नई दिल्ली: देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर विदेश में रहने वाले हिंदू परिवारों ने भी पूजा-अर्चना की. क्रिकेटर भी इस जश्न का हिस्सा बने. बांग्लादेश के खिलाड़ी लिटन दास ने भी गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने घर को सजाया और पूरी श्रद्धा के साथ पूजा की. उन्होंने पूरे परिवार के साथ पूजा की. बांग्लादेश में हाल ही में भयानक हिंसा हुई थी. इसके बाद बांग्लादेश में माहौल काफी खराब हो गया.
लिटन दास ने एक्स पर तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें वह अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने गणेश चतुर्थी के मौके पर घर पर पूजा का आयोजन किया. इस शुभ अवसर पर उन्होंने अपनी पत्नी के साथ पूजा की. लिटन ने एक्स पर फैमिली फोटो शेयर की है. इस पर फैन्स ने रिएक्शन दिया है. लेकिन खास बात ये है कि ज्यादातर भारतीय यूजर्स ने ही कमेंट किया है. प्रशंसकों ने लिटन को शुभकामनाएं दी हैं.
Ganapati Bappa Morya! 🙏🪔 pic.twitter.com/TooZN8vstv
— Litton Das (@LittonOfficial) September 7, 2024
लिटन बांग्लादेश के दमदार बल्लेबाज हैं. उन्होंने कई मौकों पर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. लिटन ने अब तक 73 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 2655 रन बनाये हैं. उन्होंने 4 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं. लिटन ने 91 वनडे मैचों में 2563 रन बनाए हैं, और उन्होंने 5 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 176 रन रहा है. लिटन ने 89 टी20 मैचों में 1944 रन बनाए हैं. बांग्लादेश की टीम 19 सितंबर से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. हाल ही में उसने पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 से जीत हासिल की थी. बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में हराया था.
Also read…
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पोस्टपोन, विद्या बालन निभाने वाली थीं इंदिरा गांधी का किरदार