नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस महत्वपूर्ण मैच के बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को पहले गेंदबाजी करने का न्यौता दिया।
दांव पर लगी है वनडे सीरीज
बता दें कि टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला जीतना बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि 3 मैचों की वनडे श्रृंखला में लिटन दास की कप्तानी वाली बांग्लादेश टीम 1-0 से बढ़त बनाई हुई है। ऐसे में अगर भारतीय टीम ये मुकाबला हारती है तो इसका खामियाजा सीरीज गंवा कर चुकाना होगा।
इनके बीच हुई रिकॉर्ड साझेदारी
पहले बल्लेबजी करते बाग्लांदेश की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 11 रन के स्कोर पर दूसरे ओवर में ही टीम को पहला झटका लगा। टीम निरंतर अपना विकेट गंवाती रही और एक समय में बांग्लादेश का स्कोर 69 रनों पर 6 विकेट गिर गया था। लेकिन इसके बाद पिछले मैच के हीरों रहे ऑलराउंडर मेहदी हसन और महमूदुल्लाह के बीच रिकॉर्ड 148 रनों की साझेदारी हुई। जिसकी बदौलत टीम एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर पाई।