Bangladesh Muslim Cricketer House Burnt: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। प्रधानमंत्री हसीना शेख के इस्तीफे और देश छोड़कर फरार होने के बाद आंदोलनकारियों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। इस उथल-पुथल के बीच खबर आई थी कि हिंदू क्रिकेटर लिट्टन दास के घर पर हमला हुआ, लेकिन यह झूठा निकला।
आंदोलनकारियों ने हिंदू क्रिकेटर नहीं, बल्कि बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और सांसद मशरफे मुर्तजा का घर जलाया। मशरफे मुर्तजा, जो कि पूर्व प्रधानमंत्री हसीना शेख की पार्टी बांग्लादेश आवामी लीग के सांसद थे, उनके घर को आंदोलनकारियों ने आग के हवाले कर दिया। रूलिंग पार्टी के सांसद होने के चलते प्रदर्शनकारियों ने उनका घर निशाना बनाया।
प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश की संसद में भी जमकर तोड़फोड़ की। आंदोलनकारी संसद में घुसे और वहां जमकर उत्पात मचाया। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास को भी नहीं छोड़ा। प्रधानमंत्री आवास में घुसकर प्रदर्शनकारियों ने लूटपाट और तोड़फोड़ की।
बांग्लादेश को अक्टूबर 2024 में महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेज़बानी करनी है। तख्तापलट के बाद आईसीसी बांग्लादेश से विश्व कप की मेज़बानी छीन सकता है। हालांकि, अभी टूर्नामेंट की शुरुआत में वक्त है और आईसीसी बांग्लादेश के हालातों पर बारीकी से नजर रख रही है। अगर बांग्लादेश से टूर्नामेंट किसी दूसरे देश में शिफ्ट किया जाता है, तो भारत को मेज़बानी मिल सकती है।
बांग्लादेश में मौजूदा स्थिति गंभीर है। सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच लगातार संघर्ष जारी है। तख्तापलट के बाद से देश में अस्थिरता बढ़ गई है, जिससे आम जनता के जीवन पर भी गंभीर असर पड़ रहा है। इस पूरी स्थिति में बांग्लादेश के लोग भय और अनिश्चितता के माहौल में जी रहे हैं। अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में हालात कैसे सुधरते हैं और क्या कदम उठाए जाते हैं ताकि देश में शांति बहाल हो सके।
ये भी पढ़ें: Viral Video: पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली के बुरे हालात, लोगों का लेना पड़ा सहारा
Bangladesh Crisis: जेल से 500 कैदी फरार, आतंकी भी शामिल, भारतीय सेना अलर्ट पर