नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक के 10 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक भारत ने 3 ही मेडल जीते हैं। सोमवार, 5 अगस्त को भारत 2 मेडल जीत सकता था लेकिन खिलाड़ियों ने मौका हाथ से गंवा दिया। हालांकि भारत के अविनाश साबले ने इतिहास रच दिया है। अविनाश 3000 मीटर स्टीपल चेज के फाइनल में पहुंच गए हैं। उनका फाइनल मुकाबला 8 अगस्त को होगा।
नेशनल रिकॉर्ड होल्डर अविनाश साबले ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। 3000 मीटर स्टीपल चेज की हीट उन्होंने 8:15.43 मिनट में पूरी की और पांचवें स्थान पर रहे। अविनाश इस इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष हैं। अविनाश की टाइमिंग मौजूदा ओलंपिक चैंपियन मोरक्को के सूफयान अल बक्काली से अच्छा था। सूफयान ने अपनी हीट 8:17.90 मिनट में पूरी की।
इधर बैडमिंटन में भारत को निराशा हाथ लगी। 2012 ओलंपिक से ही जिस खेल में मेडल मिलता आ रहा था, वो सिलसिला इस बार रुक गया। लक्ष्य सेन मेडल नहीं जीत पाए। पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले लक्ष्य ब्रॉन्ज मेडल मुक़ाबला भी बढ़त के बाद हार गए। मलेशिया के ली जी जिया से पहला सेट जीतने के बाद लक्ष्य अपना लय बरक़रार नहीं रख पाए और ब्रॉन्ज भी गंवा दिया।