Asia Cup 2022: एशिया कप होस्ट कराने की स्थिति में नहीं है श्रीलंका क्रिकेट, ACC को दिया राजनीतिक संकट का हवाला

नई दिल्ली। एशिया कप (Asia Cup 2022) का टूर्नामेंट 27 अगस्त से शुरु होने जा रहा है. जिसकी मेजबानी श्रीलंका करेगी. इसी बीच खबर सामने आई है कि श्रीलंका ने बुधवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) से कहा है कि वो फिलहाल एशिया कप (Asia Cup 2022) की मेजबानी करने की स्थिति में नहीं है. इसके पीछे श्रीलंका ने देश के आर्थिक और राजनीतिक संकट का हवाला दिया गया है. बता दें कि देश में आर्थिक संकट के चलते हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट ने लंका प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन को भी टाल दिया था.

राजनीतिक और आर्थिक संकट का दिया हवाला

दरअसल, एशियन क्रिकेट काउंसिल के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि, ‘श्रीलंका क्रिकेट ने सूचना दी है कि उनका देश वर्तमान में राजनीतिक और आर्थिक संकट के बीच घिरा हुआ है. फॉरेन एक्सचेंज जैसी चीजों में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में 6 टीमों के इस बड़े आयोजन की मेजबानी करने के लिए यह सही स्थिति नहीं है.

एशियन क्रिकेट कांउसिल के अधिकारी ने बताया कि श्रीलंका क्रिकेट इस टूर्नामेंट को यूएई और अन्य किसी भी देश में आयोजित करने के लिए सहमत है. अगले कुछ दिनों में एशिया कप की मेजबानी को लेकर आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया जाएगा.

यूएई अभी आखिरी रिप्लेसमेंट नहीं है.

वहीं, ACC अधिकारी ने कहा कि, ‘यूएई अभी आखिरी रिप्लेसमेंट नहीं है. कोई अन्य देश भी इस टूर्नामेंट का आयोजन करा सकता है. अगर श्रीलंका यूएई में यह टूर्नामेंट होते देखना चाहता है तो उसे पहले अमीरात क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से इसके लिए अनुमति लेनी पड़ेगी. बता दें कि श्रीलंका में एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर तय किया गया था. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है. इस कप में 6 टीमें हिस्सा लेंगी.

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Latest news