नई दिल्ली। भारत के स्टार जेवलिन प्लेयर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता है। 26 वर्षीय नीरज 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर दूसरे स्थान पर रहे जबकि पाकिस्तान के अरशद नसीम ने गोल्ड जीता। इवेंट के बाद नीरज चोपड़ा की मां का एक वीडियो आया, जिसमें उन्होंने ऐसी बात कही कि चारों तरह वाहवाही होने लगी।
नीरज की मां का वीडियो पाकिस्तान में भी वायरल हो रहा है। सब उनकी तारीफ करने में लगा हुआ है। पाकिस्तान के नेशनल टेलीविजन से लेकर एक्स, इंस्टाग्राम हर तरह नीरज चोपड़ा की मां का वीडियो शेयर किया जा रहा है। दरअसल मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए नीरज की मां ने कहा कि उन्हें अपने बेटे के सिल्वर जीतने पर अफसोस नहीं है। वो चोट से उभर रहा था और अच्छा खेला। सभी प्लेयर बहुत मेहनत करते हैं, वैसे ही नसीम ने भी किया। वो भी म्हारा लड़का है जी, मां तो मां होवे है।
Neeraj Chopra’s mother says “Arshad Nadeem won Gold medal, he worked very hard and he’s also my child” 🇮🇳🇵🇰❤️❤️❤️
Tears in my eyes, aunty ji won our hearts once again. Neeraj is a son of a champion mother 😭😭😭#Paris2024 #Olympics pic.twitter.com/HcRxS7QKr6
— Farid Khan (@_FaridKhan) August 8, 2024
बता दें कि ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम का परिवार पाकिस्तान के सबसे गरीब इलाके कहे जाने वाले पंजाब प्रांत के मियां चुन्नू में रहता है। उनके पिता एक राजमिस्त्री हैं। अरशद आठ बहन भाइयों में तीसरे नंबर पर हैं। वह शादीशुदा और दो बच्चों के पिता हैं। बेहतर ट्रेनिंग न मिलने के बाद भी उन्होंने पेरिस में अपने देश का झंडा गाड़ दिया।
दो बच्चों के बाप हैं अरशद नदीम, परिवार की गरीबी और टूटा घर देखेंगे तो रो पड़ेंगे!