Advertisement
  • होम
  • खेल
  • हमारे देश की छोरियां छोरों से कम हैं क्या? भारतीय पुरुष-महिला टीम दोनों ने जीता खो-खो वर्ल्ड

हमारे देश की छोरियां छोरों से कम हैं क्या? भारतीय पुरुष-महिला टीम दोनों ने जीता खो-खो वर्ल्ड

पुरुष खो-खो वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारत और नेपाल की टीमों के बीच खेला गया. दोनों टीमों का आमना-सामना दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुआ, जहां भारतीय टीम ने बाजी मारी. बता दें, ये पहला मौका है जब खो-खो का वर्ल्ड कप खेला गया. वहीं, महिला वर्ग का खिताब भी भारतीय टीम के नाम रहा.

Advertisement
KHO-KHO world cup
  • January 19, 2025 10:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

नई दिल्ली: खो-खो का पहला वर्ल्ड कप दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया गया था। इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला और पुरुष टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय महिला टीम ने नेपाल को हराकर खिताब जीता। इसके बाद भारतीय पुरुष टीम ने भी बेहतरीन खेल दिखाया। पुरुष खो-खो वर्ल्ड कप का फाइनल भारत और नेपाल के बीच हुआ था और टूर्नामेंट का पहला मैच भी दोनों टीमों के बीच खेला गया था, जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी। फाइनल में भी भारत ने नेपाल को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।

नेपाल को 54-36 से हराया

भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में नेपाल को 54-36 से हराया। नेपाल ने टॉस जीतकर डिफेंस करने का निर्णय लिया, लेकिन भारतीय टीम ने जोरदार शुरुआत की। पहले टर्न में भारतीय टीम ने 26 अंक जुटाए। दूसरे टर्न में नेपाल ने 18 अंक बनाये, जिससे भारतीय टीम को 8 अंक की बढ़त मिल गई। तीसरे टर्न में भारतीय टीम ने कुल 54 अंक बनाए और 26 अंकों की बढ़त हासिल की। आखिरी टर्न में नेपाल ने सिर्फ 8 अंक ही बनाए और इस तरह भारतीय टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की।

20 टीमों ने लिया था भाग

इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमों ने भाग लिया। भारतीय पुरुष टीम ग्रुप ए में नेपाल, पेरू, ब्राजील और भूटान के साथ थी। ग्रुप स्टेज में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की। भारत ने नेपाल को 42-37 से, ब्राजील को 64-34 से, पेरू को 70-38 से और भूटान को 71-34 से हराया नॉकआउट चरण में भी भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया। क्वार्टरफाइनल में भारत ने श्रीलंका को 100-40 से हराया, फिर सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 60-18 से मात दी। इस शानदार प्रदर्शन के बाद भारत की पुरुष टीम ने फाइनल में जगह बनाई।

Read Also: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का जीत से हुआ आगाज, भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से किया धरासाई


Advertisement