September 9, 2024
  • होम
  • विराट बदल गए… अमित मिश्रा के बयान पर इस खिलाड़ी ने किया पलटवार, कोहली के समर्थन में किया पोस्ट

विराट बदल गए… अमित मिश्रा के बयान पर इस खिलाड़ी ने किया पलटवार, कोहली के समर्थन में किया पोस्ट

  • WRITTEN BY: Aniket Yadav
  • LAST UPDATED : July 18, 2024, 8:51 pm IST

नई दिल्ली: हाल ही में भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा ने विराट कोहली को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि, पहले के विराट कोहली और अब के विराट कोहली में काफी बदलाव आ गया है. अमित मिश्रा के इस बयान के बाद क्रिकेटर यश दयाल ने विराट के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. ऐसा माना जा रहा है कि यश दयाल ने ये पोस्ट विराट के समर्थन में शेयर किया है.

आपके साथ खड़े होना सम्मान की बात: यश दयाल

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लुरू टीम में विराट कोहली और यश दयाल एक साथ खेलते हैं. दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग भी है. अमित मिश्रा के बयान के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली की छवि धूमिल होने लगी तो उनके समर्थन में यश दयाल ने विराट और अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसका कैप्शन ‘ आपके (विराट कोहली) बगल में खड़े होना सम्मान की बात है भैया’.

अमित मिश्रा का विवादित बयान

फिरकी गेंदबाज अमित मिश्रा ने शुभांकर मिश्रा के पोडकास्ट पर कहा था कि “मैं चीकू को तबसे जानता हूं जब वो 14 या 12 साल का बच्चा था. मैं उन्हें तबसे जानता हूं जब वो समोसे खाता था और रात में पिज्जा खाता था. चीकू और विराट कोहली कप्तान में काफी अंतर आ गया है. किसी इंसान को बदलना नहीं चाहिए.”

बता दें कि अमित मिश्रा की तरह ही हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने भी विराट कोहली के बारे में ऐसा ही बयान दिया था. बयान में उन्होंने कहा था कि विराट कोहली जब टीम इंडिया में आए थे तब वो बिल्कुल भी ऐसे नहीं थे जैसे आज हैं. रोहित शर्मा कप्तान बनने के बाद बिल्कुल नहीं बदले और सीनियर खिलाड़ियों से अभी भी वैसे ही मिलते हैं जैसे पहले मिलते थे, लेकिन विराट कोहली में बदलाव आ गया.

 

ये भी पढ़ें- कोच बनते ही गंभीर ने लिया जय शाह से पंगा, हार्दिक-सूर्या को लेकर लड़ाई?

रोहित-विराट श्रीलंका में वनडे खेलेंगे, सूर्यकुमार टी20 में भारत की कप्तानी करेंगे

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन