नई दिल्ली। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। यहां पर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमें टीम इंडिया ने 2 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की है। इसी के साथ भारत श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है। ऐसे में अगर भारतीय टीम ये मैच जीत जाती है तो सीरीज भी अपने नाम कर लेगी।
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। टीम इंडिया श्रृंखला का पहला मुकाबला पहले ही जीत चुका है। ऐसे में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में दूसरा मैच जीतकर भारत सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के इरादे से आज मैदान में उतरेगा।
बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में होगा। मैच के शुरु होने का समय शाम 7.00 बजे का है वहीं टॉस के लिए सिक्का मुकाबला शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 6.30 बजे उछाला जाएगा। अगर भारत ये मुकाबला जीत जाता है तो इस सीरीज में टीम इंडिया की 1-0 की अजेय बढ़त हो जाएगी।
गौरतलब है कि सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला 3 जनवरी को खेला गया था। साल 2023 के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 2 रनों से रोमांचक जीत हासिल की। भारत के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा रन दीपक हुड्डा (41) और वहीं सबसे ज्यादा विकेट शिवम मावी (4/22) ने चटकाए।
IND vs SRI: श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 2 रन से जीता भारत, सीरीज में 1-0 की बढ़त
IND vs SRI: मैच के बाद कप्तान हार्दिक ने खोला राज, बताया अक्षर से इसलिए कराया आखिरी ओवर